Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. कमाई का मौका! हेलमेट कंपनी Studds Accessories का IPO आज से खुला, लेटेस्ट GMP क्या कर रहा इशारे?

कमाई का मौका! हेलमेट कंपनी Studds Accessories का IPO आज से खुला, लेटेस्ट GMP क्या कर रहा इशारे?

स्टड्स एक्सेसरीज का यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसमें प्रमोटर ग्रुप और अन्य शेयरधारक 77.86 लाख शेयर बेचेंगे।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 30, 2025 06:38 am IST, Updated : Oct 30, 2025 06:41 am IST
कंपनी के उत्पाद भारत सहित 70 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं।- India TV Paisa
Photo:कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट कंपनी के उत्पाद भारत सहित 70 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं।

हेलमेट निर्माता कंपनी Studds Accessories का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) गुरुवार, 30 अक्तूबर से बोली के लिए ओपन है। अगर आप आईपीओ के जरिये कमाई की तलाश में हैं तो इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी का ₹455 करोड़ का IPO 30 अक्टूबर को खुलकर 3 नवंबर को बंद होगा। Studds ने ₹557 से ₹585 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का मूल्यांकन करीब ₹2,300 करोड़ बैठता है।

एंकर निवेशकों से जुटाए 

स्टड्स एक्सेसरीज ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले यानी बीते बुधवार को एंकर निवेशकों (बड़े निवेशक) से लगभग ₹137 करोड़ जुटाए हैं। कंपनी ने बताया कि एंकर निवेशक राउंड में HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, एडेलवाइस म्यूचुअल फंड, ITI म्यूचुअल फंड, केदारा़ कैपिटल पब्लिक मार्केट्स फंड I, कार्नेलियन इंडिया अमृतकाल फंड, पाइनब्रिज इंडिया इक्विटी फंड और एडेलवाइस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने भाग लिया। 

यह जानकारी BSE की वेबसाइट पर अपलोड एक सर्कुलर के माध्यम से दी गई। कुल एंकर आवंटन में से 18,55,346 शेयर (लगभग 79.43%) छह घरेलू म्यूचुअल फंड्स की 10 स्कीम्स को आवंटित किए गए, जिनका कुल मूल्य लगभग ₹108.37 करोड़ रहा।

शेयरों की लिस्टिंग 7 नवंबर को होने की उम्मीद

यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के रूप में होगा, जिसमें प्रमोटर ग्रुप और अन्य शेयरधारक 77.86 लाख शेयर बेचेंगे। चूंकि यह इश्यू केवल OFS है, इसलिए कंपनी को इससे कोई धनराशि प्राप्त नहीं होगी — सभी राशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी। इस सार्वजनिक इश्यू का प्रबंधन IIFL कैपिटल सर्विसेज और ICICI सिक्योरिटीज द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 7 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर होने की संभावना है।

Studds Accessories IPO का GMP

हेलमेट निर्माता कंपनी Studds Accessories के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 29 अक्तूबर को ₹55 पर दर्ज किया गया।

इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर ₹585 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले ₹55 प्रीमियम पर अनौपचारिक बाजार (ग्रे मार्केट) में ट्रेड हो रहे हैं। यानी कि लिस्टिंग के दिन शेयरों के लगभग ₹640 प्रति शेयर पर खुलने की उम्मीद जताई जा रही है, अगर मौजूदा ट्रेंड बरकरार रहता है।

कंपनी को जान लीजिए

1975 में स्थापित Studds Accessories दोपहिया हेलमेट्स को ‘Studds’ और ‘SMK’ ब्रांड के तहत डिजाइन, निर्माण, विपणन और बिक्री करती है। इसके अलावा कंपनी मोटरसाइकिल एक्सेसरीज़ जैसे कि लगेज, ग्लव्स, रेनसूट, राइडिंग जैकेट, आईवियर और हेलमेट लॉक भी बनाती है। ‘Studds’ ब्रांड जहां मास और मिड-सेगमेंट उपभोक्ताओं को लक्षित करता है, वहीं 2016 में लॉन्च किया गया ‘SMK’ ब्रांड प्रीमियम राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

कंपनी के उत्पाद भारत सहित 70 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं, जिनमें प्रमुख बाजार अमेरिका, एशिया, यूरोप और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स जैसे Jay Squared LLC (Daytona ब्रांड) और O’Neal के लिए भी हेलमेट बनाती है, जो यूरोप, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में बेचे जाते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement