Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. धीरे-धीरे फिर से ट्रैक पर आ रहा है FPI निवेश, पांच कारोबारी सत्रों में आए 3,000 करोड़ रुपए

धीरे-धीरे फिर से ट्रैक पर आ रहा है FPI निवेश, पांच कारोबारी सत्रों में आए 3,000 करोड़ रुपए

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजारों में 3,000 करोड़ रुपए का निवेश किया। इससे पहले अप्रैल-जून के दौरान उन्होंने पूंजी बाजारों से भारी निकासी की थी। ताजा निवेश से पहले पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई ने पूंजी बाजारों से 61,000 करोड़ रुपए से अधिक निकाले हैं।

Edited by: Manish Mishra
Published : Jul 08, 2018 03:40 pm IST, Updated : Jul 08, 2018 03:40 pm IST
FPI Investment- India TV Paisa

FPI Investment

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले पांच कारोबारी सत्रों में भारतीय पूंजी बाजारों में 3,000 करोड़ रुपए का निवेश किया। इससे पहले अप्रैल-जून के दौरान उन्होंने पूंजी बाजारों से भारी निकासी की थी। ताजा निवेश से पहले पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई ने पूंजी बाजारों से 61,000 करोड़ रुपए से अधिक निकाले हैं। मार्च माह में उन्होंने 2,662 करोड़ रुपए डाले थे।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार 2 से 6 जुलाई के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों में 2,235 करोड़ रुपए डाले हैं। वहीं उन्होंने ऋण या बांड बाजार में 892 करोड़ रुपए लगाए हैं। इस तरह उनका कुल निवेश 3,127 करोड़ रुपए रहा।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रिटेल ब्रोकिंग प्रमुख राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि शेयर बाजारों में कुछ मूल्यवर्धन वाली खरीदारी देखने को मिल रही है। इससे पहले स्‍मॉल और मिड कैप में बाजार की चाल में गिरावट देखने को मिला था। वर्ष 2018 में इसमें श्रेणी में बाजार ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब कुल 20 प्रतिशत नीचे आया है।

हालांकि, कुल मिलाकर इस साल एफपीआई ने पूंजी बाजारों से 44,737 करोड़ रुपए निकाले हैं। इसमें से 40,541 करोड़ रुपए ऋण बाजार से और 4,196 करोड़ रुपए शेयरों से निकाले हैं। जनवरी में एफपीआई ने पूंजी बाजारों में शुद्ध रूप से 22,272 करोड़ रुपए का निवेश किया था। वहीं फरवरी में उन्होंने 11,674 करोड़ रुपए की निकासी की थी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement