Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10,400 अंक के नीचे आया

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10,400 अंक के नीचे आया

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट देखी गई।

Written by: Bhasha
Updated : December 11, 2018 14:21 IST
मंगलवार को शुरुआती...- India TV Paisa
Photo:PTI

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट देखी गई।

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद रुपये में गिरावट के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी गिरावट देखी गई। इसके अलावा पांच राज्य विधानसभा चुनावों के परिणाम वाले दिन बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। जिससे सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा गिरा और निफ्टी 10,400 अंक से नीचे पहुंच गया।

BSE का सेंसेक्स 517.97 अंक यानी 1.48 प्रतिशत घटकर 34,441.75 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.05 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,344.40 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि, इसके बाद सेंसेक्स की स्थिति में सुधार आया है।

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम से गिरकर बंद हुए थे। सेंसेक्स 714 अंक यानी दो प्रतिशत टूटकर 34,959.72 अंक पर और निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 प्रतिशत घटकर 10,488.45 पर बंद हुआ था। 

ब्रोकरों के अनुसार पटेल के इस्तीफे के अलावा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम वाले दिन बाजार का रुख विकल रहा जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित रही। वहीं कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, पटेल के इस्तीफे और वैश्विक व्यापार तनाव के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे गिरकर 72.42 पर चल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement