Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अमेरिका-ईरान टेंशन: सेंसेक्स 750 से ज्यादा अंक टूटा, दुनिया भर के शेयर बाजारों में खलबली

अमेरिका-ईरान टेंशन: सेंसेक्स 750 से ज्यादा अंक टूटा, दुनिया भर के शेयर बाजारों में खलबली

इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक से दुनिया भर के शेयर बाजारों में खलबली मच गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादातर बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Updated on: January 06, 2020 14:50 IST
bse sensex, nse nifty, US-Iran tensions- India TV Paisa

bse sensex nse nifty drops on US-Iran tensions

नई दिल्ली। इरान और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ते तनाव की वजह से दनिया भर के शेयर बाजारों में बिकावली का माहौल छाया हुआ है। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को अधिकतर एशियाई बाजारों में बिकावली देखी गई और इस वजह से भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 692.60 अंक (1.67 प्रतिशत) के साथ कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 210.20 अंक लुढ़कर 12,016.45 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। 

दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 703.47 अंक (1.70 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 40,761.14 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। इसी समय निफ्टी 210.10 अंक (1.72 प्रतिशत) लुढ़ककर 12,016.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दोपहर 2 बजर 35 मिनट पर सेंसेक्स में 763.50 अंकों की गिरावट देखी गई। 

इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक से दुनिया भर के शेयर बाजारों में हलचल मच गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादातर बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। जापान के शेयर बाजारों में 2.1 प्रतिशत, साउथ कोरिया के बाजारों में 1 प्रतिशत, हांगकांग शेयर बाजार में 0.94 प्रतिशत जबकि चीन के शंघाई बाजार की बात करें तो यहां 0.32 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। गौरतलब है कि ज्यादातार बाजार लाल निशान के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। एशिया पैसिफिक मार्केट में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी की 50 में से 45 कंपनियां लाल निशान के साथ कारोबार कर रही है वहीं सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स की टाइटन, टेक महिंद्रा और टीसीएस में तेजी देखी जा रही है जबकि बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एचडीएफसी, मारुति एशियन पेंट समेत कई बैंकिंग और तेल कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।   

अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए फौजी तनाव के कारण कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से भारत में डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल सुस्त पड़ सकती है, जिसका प्रभाव घरेलू शेयर बाजार पर पड़ेगा।

साथ ही देश की कुछ प्रमुख कंपनियां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के अपने वित्तीय नतीजे घोषित करने वाली हैं, जिससे भी बाजार प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा इस सप्ताह देश-विदेश में जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार को दिशा मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement