Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. स्वर्ण बांड का इश्यू प्राइस 4,852 रुपए प्रति ग्राम हुआ तय, 6 से 10 जुलाई के बीच खुलेगी चौथी सीरीज

स्वर्ण बांड का इश्यू प्राइस 4,852 रुपए प्रति ग्राम हुआ तय, 6 से 10 जुलाई के बीच खुलेगी चौथी सीरीज

आवेदन और भुगतान के लिए ऑनलाइन माध्यम इस्तेमाल करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : July 04, 2020 7:48 IST
Gold bond issue price fixed at Rs 4852 per gram- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Gold bond issue price fixed at Rs 4852 per gram

नई दिल्ली। सरकारी स्वर्ण बांड के लिये निर्गम मूल्य 4,852 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2020-21 सीरीज-4 सब्सक्रिप्शन के लिये छह जुलाई को खुलेगी और 10 जुलाई को बंद होगी। केंद्रीय बैंक ने अप्रैल में घोषणा की थी कि सरकार अप्रैल, 2020 से सितंबर तक छह किस्तों में सरकारी स्वर्ण बांड जारी करेगी। रिजर्व बैंक  ये बांड भारत सरकार की तरफ से जारी करेगा।

आरबीआई ने कहा, ‘‘बांड का अंकित मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के लिये पिछले तीन कामकाजी दिवसों में साधारण औसत बंद भाव (इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिशन द्वारा प्रकाशित) मूल्य पर आधारित है। यह 4,852 रुपये प्रति ग्राम सोना तय हुआ है।’’ बयान के अनुसार सरकार ने आरबीआई के साथ परामर्श से उन निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और भुगतान डिजिटल माध्यम से करेंगे।

केंद्रीय बैंक के अनुसार, ‘‘ऐसे निवेशकों के लिये निर्गम मूल्य 4,802 रुपये प्रति ग्राम होगा।’’ इससे पहले, 8 से 12 जून के बीच अभिदान के लिये खुला बांड का निर्गम मूल्य 4,677 रुपये प्रति ग्राम था। बांड एक ग्राम और उसके गुणक में उपलब्ध होगा। स्वर्ण बांड की मियाद आठ साल है। इसमें पांचवें साल के बाद ब्याज भुगतान की तारीख पर बाहर निकलने का विकल्प उपलब्ध है। यह बांड देश के नागरिकों, हिंदु अविभाजित परिवार, न्यास, विश्वविद्यालयों और परमार्थ संस्थानों के लिये है। न्यूनतम स्वीकार्य निवेश एक ग्राम सोना और अधिकतम 4 किलो प्रति व्यक्ति है। हिंदु अविभाजित परिवार के लिये भी निवेशक की अधिकतम सीमा 4 किलो है। न्यास और उस तरह की इकाइयों के लिये यह 20 किलो है। स्वर्ण बांड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होलडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, मनोनीत डाकघरों और मान्यात प्राप्त शेयर बाजारों (एनएसई और बीएसई) के जरिये होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement