Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: सोने में आज आई मामूली तेजी, चांदी की कीमत 637 रुपये घटी

Gold Rate Today: सोने में आज आई मामूली तेजी, चांदी की कीमत 637 रुपये घटी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना मामूली गिरावट के साथ 1733 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरता के साथ 24.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 25, 2021 16:10 IST
gold price today 25 march 2021 below Rs 45000 check per 10 gram citywise rate list- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

gold price today 25 march 2021 below Rs 45000 check per 10 gram citywise rate list

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कीमती धातुओं में आई रिकवरी और कमजोर रुपये के कारण गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 44 रुपये बढ़कर 44,347 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले बुधवार को कारोबारी सत्र में सोना 44,303 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत आज 637 रुपये की गिरावट के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो बुधवार को 65,747 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर, न्‍यूयॉर्क में सोना मामूली गिरावट के साथ 1733 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरता के साथ 24.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि न्‍यूयॉर्क के कमोडिटी एक्‍सचेंज कॉमेक्‍स पर सोने के 1733 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करने के कारण घरेलू बाजार में पीली धातु की कीमत में मामूली तेजी आई है।

कमजोर मांग से सोना वायदा में कीमत घटी

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.15 प्रतिशत टूटकर 44,792 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 68 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,792 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 6,874 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,733.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में नरमी

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया   जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 571 रुपये गिरकर 64,674 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 571 रुपये यानी 0.88 प्रतिशत की हानि के साथ 64,674 रुपये प्रति किलो हो गई  जिसमें 11,798 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.07 प्रतिशत की हानि के साथ 24.96 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च, जानिए कीमत और स्‍पेसिफ‍िकेशंस

Suez Canal में यातायात रुकने से भारतीयों को होगा नुकसान...

Samsung अगले हफ्ते भारत में लॉन्‍च करेगी अपना सस्‍ता 5G फोन Galaxy S20 FE, इतनी होगी कीमत

खुशखबरी: दूसरे दिन लगातार सस्‍ते हुए पेट्रोल-डीजल, जानिए आज का नया भाव

सरकारी कार्यालयों में होगा फोर-डे वर्क वीक...!

Good News: होली से पहले COVID-19 से जुड़ी आई अच्‍छी खबर...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement