Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Price Today: सोने का भाव 516 रुपए टूटकर हुआ 44,517 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी हुई महंगी 

Gold Price Today: सोने का भाव 516 रुपए टूटकर हुआ 44,517 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी हुई महंगी 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,661 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 17.03 डॉलर प्रति औंस रहा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 11, 2020 19:33 IST
 Gold prices fall Rs 516 at Rs 44,517 per 10 gm as rupee appreciates- India TV Paisa

 Gold prices fall Rs 516 at Rs 44,517 per 10 gm as rupee appreciates

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में वृद्धि के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव बुधवार को 516 रुपए टूटकर 44,517 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इस मूल्यवान धातु का भाव सोमवार को 45,033 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके विपरीत चांदी का भाव 146 रुपए बढ़कर 47,234 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। सोमवार को चांदी 47,088 रुपए किलो पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 516 रुपए की गिरावट आई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को कारोबार के दौरान करीब 36 पैसा मजबूत हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,661 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 17.03 डॉलर प्रति औंस रहा। 

इक्विटी म्यूचुअल फंड में पूंजी प्रवाह फरवरी में बढ़कर 10,730 करोड़ रुपप पर पहुंचा

इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में पूंजी प्रवाह फरवरी में बढ़कर 10,730 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह 11 महीनों में उच्च स्तर है। यह स्थिति तब है जब कोरोना वायरस के प्रभाव की चिंता के बीच शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग से शुद्ध रूप से 1,985 करोड़ रुपए की पूंजी निकासी हुई। यह निकासी अल्प अवधि (लिक्विड फंड) समेत विभिन्न योजनाओं से हुई। इसकी तुलना में जनवरी में 1.2 लाख करोड़ रुपए का पूंजी प्रवाह हुआ था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में शुद्ध निवेश फरवरी में बढ़कर 10,760 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो जनवरी में 7,547 करोड़ रुपए था। यह मार्च 2019 के बाद सर्वाधिक है। उस समय इक्विटी योजनाओं में 11,756 करोड़ रुपए पूंजी का निवेश हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement