Gold rises for fourth consecutive day, touches fresh high of Rs 38,995
नई दिल्ली। सोने ने लगातार चौथे दिन तेजी का रिकॉर्ड बनाया। रुपए के कमजोर होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 25 रुपए की तेजी के साथ 38,995 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मंगलवार के बाद से सोना नित नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने में लगा है। इस बीच, चांदी की कीमत 45,100 रुपए प्रति किलो के स्तर पर स्थिर बनी रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सतत लिवाली समर्थन से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई। इसके अलावा रुपए के कमजोर होने से भी सोने की तेजी को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आरंभिक कारोबार में 22 पैसे टूटकर कमजोर रहा। न्यूयॉर्क में हाजिर सोने का भाव कम यानी 1,496.30 डॉलर प्रति औंस रह गया था, जबकि चांदी की कीमत 17.11 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 25 रुपए की तेजी के साथ 38,995 रुपए तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव पांच रुपए की मजबूती के साथ 38,825 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गिन्नी की कीमत 28,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पूर्ववत बंद हुई।
इस बीच, हाजिर चांदी का भाव 45,100 रुपए किलो पर लगभग स्थिर रहा, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 99 रुपए की हानि के साथ 43,666 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्का की कीमत लिवाल 91,000 रुपए और बिकवाल 92,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बंद हुई।






































