Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. SEBI का अधिकारी कोरोना से संक्रमित, मुख्यालय 10 मई तक बंद

SEBI का अधिकारी कोरोना से संक्रमित, मुख्यालय 10 मई तक बंद

अधिकारी के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : May 08, 2020 16:20 IST
SEBI- India TV Paisa
Photo:FILE

SEBI

नई दिल्ली। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानि सेबी का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद सेबी ने अपना मुख्यालय 10 मई तक बंद कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेबी के एक AGM स्तर के अधिकारी में कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।

सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस अधिकारी से संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों औऱ अधिकारियों को एचआर विभाग से संपर्क करने को कहा गया और नियमों के मुताबिक 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।

सूत्रों ने साफ किया कि लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही सेबी सरकार द्वारा जारी नियमों के मुताबिक ही काम कर रही है और आगे भी नियमों के अनुसार ही कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में स्थित पूरे मुख्यालय को सेनेटाइज किया जा रहा है। सूत्र के मुताबिक सेबी का वर्क फ्रॉम होम सिस्टम इतना मजबूत है कि ऑफिस बंद होने पर भी सभी काम बिना किसी रोक टोक के जारी रहेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement