Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हफ्ते के आखिरी दिन दो महीने के निचले स्‍तर पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 560 अंक टूटा

हफ्ते के आखिरी दिन दो महीने के निचले स्‍तर पर बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 560 अंक टूटा

बैंक निफ्टी 600 प्वाइंट फिसल गया। छोटे और मझोले शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 19, 2019 16:20 IST
Sensex plunges 560.45 pts, Nifty sinks 177.65 pts - India TV Paisa
Photo:SENSEX PLUNGES 560.45 PTS

Sensex plunges 560.45 pts, Nifty sinks 177.65 pts

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही। बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 560.45 अंक गिरकर 38,337.01 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 177.65 अंक टूटकर 11,419.25 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों का यह पिछले दो महीने का सबसे निचला बंद स्तर है। निफ्टी 10 हफ्ते के निचले स्‍तर पर पहुंच गया है।

बैंक निफ्टी 600 प्वाइंट फिसल गया। छोटे और मझोले शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली। पावर छोड़ सभी सेक्टर में बिकवाली रही। ऑटो शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी ऑटो आज सवा तीन साल के निचले स्तर पर चला गया। मारुति, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर्स के शेयर 1 महीने में 10-12 प्रतिशत गिर गए हैं। एनपीए बढ़ने की चेतावनी से आरबीएल बैंक में तेज गिरावट आई। वहीं, प्राइस वॉर की खबरों से अमारा राजा और एक्साइड के शेयर 5 से 6 प्रतिशत तक फिसले, दोनों कंपनियों के शेयर 1 साल में 20 से 30 प्रतिशत टूटे हैं।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज करीब 2 प्रतिशत और स्मॉलकैप 1.8 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ है। तेल गैस शेयरों से भी बाजार को सहारा नहीं मिला है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.58 प्रतिशत कमजोरी के साथ बंद हुआ है।बैंक शेयरों पर भी भारी दबाव देखने को मिला जिसके चलते बैंक निफ्टी 2.17 प्रतिशत टूटकर 29,770.35 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.90 प्रतिशत और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.45 प्रतिशत टूटकर बंद हुए हैं।

निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 3.3 प्रतिशत, एफएमसीजी इंडेक्स 1.78 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स 0.74 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स 1.3 प्रतिशत, फार्मा इंडेक्स 2.23 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 1.5 प्रतिशत टूटकर बंद हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement