Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. तीसरे चरण के मतदान के बीच मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सोमवार को निवेशकों के डूबे थे 1.92 लाख करोड़ रुपए

तीसरे चरण के मतदान के बीच मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सोमवार को निवेशकों के डूबे थे 1.92 लाख करोड़ रुपए

बीएसई सेंसेक्स में करीब 495 अंक की गिरावट से निवेशकों की बाजार हैसियत को सोमवार को 1.92 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : Apr 23, 2019 10:57 am IST, Updated : Apr 23, 2019 10:57 am IST
Sensex rebounds over 180 pts; Nifty above 11,600- India TV Paisa
Photo:SENSEX REBOUNDS

Sensex rebounds over 180 pts; Nifty above 11,600

मुंबई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 117 सीटों पर मतदान की शुरुआत के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.09 अंकों की मजबूती के साथ 38,771.27 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.5 अंकों की बढ़त के साथ 11,612.95 पर खुला।

सेंसेक्स सुबह 10.03 बजे 47.24 अंकों की मजबूती के साथ 38,692.42 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,606.10 पर कारोबार करते देखे गए।

सोमवार को गिरावट से निवेशकों को लगी 1.92 लाख करोड़ की चपत 

बीएसई सेंसेक्स में करीब 495 अंक की गिरावट से निवेशकों की बाजार हैसियत को सोमवार को 1.92 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 495.10 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,645.18 अंक पर बंद हुआ। 

शेयरों में तीव्र गिरावट से बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,92,530.74 करोड़ रुपए लुढ़ककर 1,51,60,885.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस रिपोर्ट के बाद वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ी है कि ईरान से तेल आयात को लेकर अमेरिकी सरकार ने कुछ देशों को पाबंदी से जो छूट दी है, उसे समाप्त करेगी। इससे कच्चे तेल का दाम उछल कर 73.81 डॉलर पर पहुंच गया, जो कई महीनों का उच्च स्तर है। 

सेंसेक्स के शेयरों में 23 नुकसान में रहे। इसमें यस बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक शामिल हैं। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement