Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Economic Survey 2018-19: शेयर बाजार में तेजी, बैंक और रियल्टी सेक्टर ज्यादा तेज

Economic Survey 2018-19: शेयर बाजार में तेजी, बैंक और रियल्टी सेक्टर ज्यादा तेज

वित्त वर्ष 2018-19 का लेखा-जोखा आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 आज संसद में पेश होने जा रहा है और संसद में इसके पेश होने से पहले आज शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है।

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Updated on: July 04, 2019 10:59 IST
stock market Economic Survey 2018-19 - India TV Paisa

stock market Economic Survey 2018-19 

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018-19 का लेखा-जोखा आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 (Economic Survey 2018-19) आज संसद में पेश होने जा रहा है और संसद में इसके पेश होने से पहले आज शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 110 प्वाइंट की तेजी के साथ 39950 पर कारोबार कर रहा है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11953.40 पर ट्रेड हो रहा है। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने आज 39,976.53 और निफ्टी ने 11961.30 का ऊपरी स्तर छुआ है। शेयर बाजार में आज सबसे ज्यादा तेजी पीएसयू बैंक इंडेक्स और रियल्टी इंडेक्स में देखी जा रही है। 

शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त इंडियाबुल हाउसिंग, यूनाइटेड फासफोरस लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, आयसर मोटर्स और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में देखी जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इसके शेयर ने 370 रुपए का स्तर पार किया है।  ​

हालांकि कई कंपनियां ऐसी भी हैं जिनके शेयरों में आज कमजोरी है, निफ्टी पर घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे टाइटन, एचसीएल टेक, इंफ्राटेल, जिंदल स्टील, बजाज ऑटो और हिंडाल्को के शेयर हैं। संसद में आज वित्त वर्ष 2018-19 का पूरा लेखा जोखा यानि आर्थिक सर्वेक्षण 2018-19 पेश होगा। आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के दौरान और इसके बाद शेयर बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement