Saturday, June 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Operation Sindoor के बाद उड़ान भर रहे इन ड्रोन कंपनियों के शेयर, 50% तक की आ गई तेजी

Operation Sindoor के बाद उड़ान भर रहे इन ड्रोन कंपनियों के शेयर, 50% तक की आ गई तेजी

भारत सरकार ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग के माध्यम से अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत किया है, जिससे लोकल प्लेयर्स और विदेशी इन्वेस्टर्स दोनों के लिए अभूतपूर्व अवसर पैदा हुए हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : May 21, 2025 13:57 IST, Updated : May 21, 2025 13:57 IST
ड्रोन स्टॉक्स
Photo:FILE ड्रोन स्टॉक्स

जेन टेक्नोलॉजीज, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, पारस डिफेंस और सोलर इंडस्ट्रीज जैसी ड्रोन कंपनियों के शेयरों में हाल के दिनों में भारी तेजी देखने को मिली है। यह तेजी 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के लॉन्च के बाद से देखने को मिल रही है। ड्रोन्स की बढ़ती मांग के चलते इन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की स्वदेशी रूप से विकसित रक्षा और ड्रोन प्रणालियों की ताकत देखने को मिली है। भारत ने न केवल सीमा पार के प्रमुख एयरबेस को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तान द्वारा लॉन्च किए गए ड्रोन और मिसाइलों को भी सफलतापूर्वक रोका।

ड्रोन की डिमांड में आएगी तेजी

इस समय भारत समेत कई सैन्य-केंद्रित देश सीमा निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए ड्रोन का तेजी से उपयोग कर रहे हैं। साल 2019 के पुलवामा हमले और इसके बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक जैसी घटनाओं ने निगरानी और सटीक अभियानों में ड्रोन की बढ़ती भूमिका को और उजागर किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच ताजा तनाव ने एक बार फिर ड्रोन और काउंटर-ड्रोन टेक्नोलॉजीज के महत्व को रेखांकित किया है। बाजार के प्रतिभागियों का मानना है कि भारत के अपनी सीमाओं को मजबूत करने के प्रयासों के बीच आने वाले वर्षों में ड्रोन की मांग मजबूत होती रहेगी। मानवरहित हवाई वाहनों (UAV), स्वायत्त जमीनी वाहनों और मानवरहित पानी के नीचे के वाहनों (UUV) की मांग हाल के वर्षों में तेज हो गई है, जो उनकी लागत-प्रभावशीलता और मानव कर्मियों के लिए कम जोखिम से प्रेरित है।

घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग हुई मजबूत

भारत सरकार ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग के माध्यम से अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत किया है, जिससे लोकल प्लेयर्स और विदेशी इन्वेस्टर्स दोनों के लिए अभूतपूर्व अवसर पैदा हुए हैं। इसने भारत को रक्षा मैन्यूफैक्चरिंग के एक उभरते हुए केंद्र के रूप में स्थापित किया है। बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच, भारत सरकार द्वारा रक्षा खर्च बढ़ाने की उम्मीदें हैं - विशेष रूप से ड्रोन टेक्नोलॉजी में। यही कारण है कि निवेशक तेजी से अपने पोर्टफोलियो में ड्रोन स्टॉक्स जोड़ रहे हैं। दो सप्ताह से भी कम समय में ड्रोन से जुड़े शेयरों में 50% तक का इजाफा हुआ है।

7 मई के बाद 50% तक चढ़ गए ड्रोन स्टॉक्स

7 मई के बाद ड्रोन स्टॉक्स की बढ़ती मांग के बीच आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का शेयर 50% बढ़कर ₹362 से ₹546 प्रति शेयर पर आ गया है। ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन ने भी तेज उछाल देखा है। कंपनी का शेयर 7 मई से 41% बढ़ चुका है। यह तेजी इस स्टॉक के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। क्योंकि यह शेयर जनवरी से अप्रैल के बीच लगातार चार महीनों तक दबाव में रहा था और 46% गिर गया था। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर ने भी शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर की कीमत ₹1,361 से बढ़कर ₹1,865 पहुंच गई है। इस तरह इसमें 37% की तेजी आई है। पारस डिफेंस के शेयरों ने इसी अवधि में 16% की वृद्धि दर्ज की है। सोलर इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स सहित अन्य शेयरों में भी 7 मई से 10% तक की वृद्धि हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement