
इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर खतरनाक मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर रहे हैं। अल-जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईरान ने गुरुवार को राजधानी तेल अवीव में स्थित स्टॉक एक्सचेंज के बिल्डिंग पर भी हमला कर दिया। ईरान के इस हमले में तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज (TASE) के दफ्तर को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, ईरान के इस हमले के बावजूद आज इजरायली शेयर बाजार में जबरदस्त खरीदारी हुई और बाजार अपने नए 52 वीक हाई पर पहुंच गया।
इस साल 16% तक चढ़ चुका है टीए-125 इंडेक्स
गुरुवार को तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। तेल अवीव के लोकल टाइम के अनुसार, शेयर बाजार सुबह 10 बजे खुला था और कारोबार के दौरान ये ज्यादातर मौकों पर बढ़त के साथ हरे निशान में ही बना रहा। आज तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स ने 2882.20 अंकों के साथ अपना इंट्राडे हाई टच किया। TA‑125 इंडेक्स इस साल अभी तक 16 प्रतिशत ऊपर है, जो अलग-अलग देशों के कई शेयर बाजारों की तुलना में काफी बेहतर है।
TASE के प्रमुख एक्सचेंजों ने बनाया नया 52 वीक हाई
इजरायली स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स TA-125 13 जून को ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की शुरुआत के बाद से ही लगातार चढ़ाई कर रहा है। इस दौरान इसमें 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। TA-125 जून में अभी तक करीब 5% चढ़ा है। इससे पहले, ये इंडेक्स मई में 6.55 प्रतिशत और अप्रैल में 4.53 प्रतिशत चढ़ा था। गुरुवार को तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स TA-125 लगातार मुनाफे में रहा और 2882.20 अंकों के अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया। इसी तरह, TA-35 इंडेक्स भी आज 2851.38 अंकों के अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।