Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2 अगस्त को खुलेगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ, प्राइस बैंड 72 से 76 रुपए प्रति शेयर तय

2 अगस्त को खुलेगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ, प्राइस बैंड 72 से 76 रुपए प्रति शेयर तय

ओला इलेक्ट्रिक की ओर से आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 1,227 करोड़ रुपए का उपयोग सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बढ़ाने के लिए करेगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jul 29, 2024 11:23 IST, Updated : Jul 29, 2024 11:23 IST
Ola Electric- India TV Paisa
Photo:OLA ओला इलेक्ट्रिक

घरेलू इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला का 6,145.96 करोड़ रुपए का आईपीओ 2 अगस्त को आम निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के लिए बोलियां 6 अगस्त तक लगाई जा सकती हैं। इसका प्राइस बैंड 72 रुपए से लेकर 76 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। ओला के पब्लिक इश्यू का साइज 6,145.96 करोड़ रुपए होगा। इसके मुताबिक, कंपनी की मार्केट कैप करीब 33,500 करोड़ रुपए होगी।

फ्रैश इश्यू का साइज 5,500 करोड़ होगा

आईपीओ में 84.94 मिलियन शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी होगा, जिसकी वैल्यू करीब 646 करोड़ रुपए (उच्च बैंड प्राइस के मुताबिक) होगी। वहीं, फ्रैश इश्यू का साइज 5,500 करोड़ रुपए का होगा। ओएफएस में ओला इलेक्ट्रिक के प्रमोटर भावेश अग्रवाल और इंसड ट्रस्ट की ओर से क्रमश: 3.79 करोड़ और 41.79 लाख शेयर बेचे जाएंगे। इसके अलावा एसवीएफ II ऑस्ट्रिच (डीई) एलएलसी, अल्फा वेव वेंचर्स II एलपी, अल्पाइन अपॉर्चुनिटी फंड VI एलपी, इंटरनेट फंड III पीटीई, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट्स III एलएलसी और आशना एडवाइजर्स एलएलपी भी ओएफएस में भाग लेंगे।

आईपीओ के पैसे का यहां होगा इस्तेमाल

ओला इलेक्ट्रिक की ओर से आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 1,227 करोड़ रुपए का उपयोग सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को बढ़ाने के लिए करेगी। इसके अलावा प्रोडक्ट डेवलपमेंट और बिजनेस बढ़ाने एवं रिसर्च के लिए भी आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग किया जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 24 में 1,584 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया था, जो कि वित्त वर्ष 23 में 1,472 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 24 में कंपनी की आय में 90 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया था और यह बढ़कर 5,009.9 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 2,630.0 करोड़ रुपए था।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement