
Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां अपने-अपने वित्तीय नतीजे जा कर रही हैं। कंपनियां अपने मुनाफे के आधार पर शेयरहोल्डरों को डिविडेंड भी दे रही हैं। इसी बीच एक जानी-मानी कंपनी अपने शेयरहोल्डरों को प्रत्येक शेयर पर 200 रुपये का बंपर डिविडेंड देने जा रही है। जी हां, इनरवियर, लाउंजवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 200 रुपये का भारी डिविडेंड देने जा रही है। बताते चलें कि इस डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट भी बेहद करीब है।
21 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे कंपनी के शेयर
जॉकी ब्रांड से इनरवियर बनाने वाली पेज इंडस्ट्रीज द्वारा दिया जाने वाला ये वित्त वर्ष 2024-25 का चौथा अंतरिम डिविडेंड होगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 200 रुपये के इस अंतरिम डिविडेंड के लिए बुधवार, 21 मई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है। कंपनी के शेयर 21 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे और 21 मई को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर किसी निवेशक को डिवडेंड का लाभ उठाना है तो उसके पास सिर्फ मंगलवार, 20 मई को शेयर खरीदने का मौका है।
सोमवार को हरे निशान में बंद हुए पेज इंडस्ट्रीज के शेयर
पेज इंडस्ट्रीज की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, पात्र निवेशकों को 13 जून या इससे पहले ही डिविडेंड के पैसों का भुगतान कर दिया जाएगा। बताते चलें कि शेयरहोल्डरों को डिविडेंड के पैसों का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाता है। आज कंपनी के शेयर बीएसई पर 131.20 रुपये (0.27%) की तेजी के साथ 47,980.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 49,933.15 रुपये और 52 वीक लो 34,570.10 रुपये है। पेज इंडस्ट्रीज का मौजूदा मार्केट कैप 53,516.29 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।