Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. SBI Q3 Results : एसबीआई के मुनाफे में 84% का बंपर उछाल, ब्याज से आय बढ़ी, जानिए शेयर का हाल

SBI Q3 Results : एसबीआई के मुनाफे में 84% का बंपर उछाल, ब्याज से आय बढ़ी, जानिए शेयर का हाल

SBI Q3 Results : भारतीय स्टेट बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर भारी इजाफा हुआ है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 06, 2025 15:25 IST, Updated : Feb 06, 2025 15:46 IST
भारतीय स्टेट बैंक
Photo:FILE भारतीय स्टेट बैंक

SBI Q3 Results : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। बैंक के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 84.32 फीसदी का बंपर इजाफा हुआ है। इस तरह दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 16,891.44 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 9,163.96 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। लेकिन तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें, तो बैंक के मुनाफे में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है। जुलाई से सितंबर 2024 तिमाही के दौरान एसबीआई का शुद्ध मुनाफा 18,331 करोड़ रुपये रहा था। एसबीआई का शेयर आज गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है।

ब्याज आय में हुआ इजाफा

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 1,17,427 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की 1,06,734 करोड़ रुपये की ब्याज आय से 10 फीसदी अधिक है। वहीं, बैंक कि शुद्ध ब्याज आय (NII) 4 फीसदी बढ़कर 41,446 करोड़ रुपये रही। NII लोन पर अर्जित ब्याज और डिपॉजिट पर भुगतान किये गए ब्याज का अंतर होती है। तीसरी तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 15.81 फीसदी बढ़कर 23,551 करोड़ रुपये रहा है।

कितना है NPA?

एसबीआई की एसेट क्वालिटी की बात करें, तो यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में स्टेबल रही। दिसंबर तिमाही के लिए ग्रॉस एनपीए रेश्यो 2.07 फीसदी रहा। यह सितंबर तिमाही के 2.13 फीसदी से कम है। वहीं, शुद्ध एनपीए 0.53 फीसदी पर स्थिर रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एसबीआई का शेयर आज 1.79 फीसदी या 13.75 रुपये की गिरावट के साथ 752.35 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई 912.10 रुपये है। जबकि 52 वीक लो 654.15 रुपये है। एसबीआई का मार्केट कैप बीएसई पर आज 6,71,443.79 करोड़ रुपये पर बंद हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement