Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI के ब्याज दर न बढ़ाने से शेयर मार्केट जोश के साथ बंद, निफ्टी 21000 का लेवल छूकर लौटा, सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा

RBI के ब्याज दर न बढ़ाने से शेयर मार्केट जोश के साथ बंद, निफ्टी 21000 का लेवल छूकर लौटा, सेंसेक्स 304 अंक चढ़ा

शेयर मार्केट में आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 08, 2023 15:49 IST, Updated : Dec 08, 2023 16:12 IST
मौद्रिक पॉलिसी के दौरान निफ्टी ने 21,006.10 अंक का हाई बनाया।- India TV Paisa
Photo:FILE मौद्रिक पॉलिसी के दौरान निफ्टी ने 21,006.10 अंक का हाई बनाया।

भारतीय रिजर्व बैंक की अगुवाई वाली मोनेटरी पॉलिसी कमिटी यानी एमपीसी की तरफ से नीतिगत दर यानी रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने से घरेलू शेयर बाजार को बल मिला। बाजार उछाल के साथ बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी तो पहली बार शुक्रवार को 21000 के लेवल को छूकर लौटा। मौद्रिक पॉलिसी के दौरान निफ्टी ने 21,006.10 अंक का हाई बनाया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क बीएसई कारोबार के आखिर में 303.91 अंक उछलकर 69825.60 के लेवल पर बंद हुआ। सत्र के दौरान सेंसेक्स 69,893.8 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी सत्र के आखिर में 68.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 20969.40 के लेवल पर बंद हुआ।

एनएसई निफ्टी 50 पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एलटीआई माइंडट्री, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस और अपोलो हॉस्पिटल सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि पिछड़ने वालों में अदानी एंटरप्राइजेज, आईटीसी, अदानी पोर्ट और एसईजेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं।

बैंकिंग शेयरों ने भी किया सपोर्ट

खबर के मुताबिक, आज के कारोबार में आईटी, बैंकिंग, रीयल्टी स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई, जबकि एफएमसीजी, एनर्जी और फार्मा सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली। मार्केट को आज आरबीआई की तरफ से सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि का पूर्वानुमान बढ़ाने के बाद एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित बैंकिंग शेयरों के नेतृत्व में बढ़त का भी सपोर्ट मिला। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शुक्रवार को रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा।

मार्केट ने तेजी के साथ की थी शुरुआत

बीएसई सेंसेक्स 146.37 अंक चढ़कर 69,652.25 अंक पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 45.40 अंक की तेजी के साथ 20,946.55 अंक पर खुला था। शेयर बाजारों में पिछले सात कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बीते गुरुवार को ब्रेक लग गया था। बीएसई सेंसेक्स 132 अंक टूटकर बंद हुआ था।

अपडेट जारी है...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement