1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बाजार
  5. शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन उछाल, सेंसेक्स 533 अंक चढ़कर फिर 61,000 अंक के पार

शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन उछाल, सेंसेक्स 533 अंक चढ़कर फिर 61,000 अंक के पार

दूसरी तरफ टीसीएस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और नेस्ले में नुकसान रहा। विश्लेषकों के अनुसार, यह तेजी बाजार में तेजड़िये के पूर्ण नियंत्रण को दर्शाती है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: January 12, 2022 17:22 IST
सेंसेक्स - India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

सेंसेक्स 

Highlights

  • 61,150.04 अंक पर बंद हुआ बीएसई सेंसेक्स
  • 18,213.35 अंक पर बंद हुआ एनएसई निफ्टी
  • 4.68 प्रतिशत की तेजी टाटा स्टील में दर्ज की गई

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से अधिक उछलकर 61,000 के स्तर को फिर पर कर गया। कंपनियों के तीसरी तिमाही में बेहतर वित्तीय नतीजों की उम्मीद में बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 61,218.19 अंक तक चला गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 18,213.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील प्रमुख रूप से 4.68 प्रतिशत तक लाभ में रहे। 

बेहतर परिणाम की उम्मीद में तेजी

दूसरी तरफ टीसीएस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और नेस्ले में नुकसान रहा। विश्लेषकों के अनुसार, यह तेजी बाजार में तेजड़िये के पूर्ण नियंत्रण को दर्शाती है। निवेशक तीन प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों विप्रो, इन्फोसिस और टीसीएस के बेहतर परिणामों की उम्मीद कर रहे हैं। इसका सकारात्मक असर पड़ा है। प्रमुख बैंकों के वित्तीय परिणाम शनिवार से आने शुरू हो जाएंगे। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान कम होने और शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ने से परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद है। एशिया के अन्य बाजारों में ज्यादातर में तेजी का रुख रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 111.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

रुपया मामूली मजबूती के साथ बंद 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 73.92 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपये में लागातार तेजी दर्ज की जा रही है। 

Latest Business News