Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में नये हैं? Sebi के इन्वेस्टर सर्टिफिकेशन एग्जाम से बनें मार्केट गुरु, जानें इसके बारे में सबकुछ

शेयर बाजार में नये हैं? Sebi के इन्वेस्टर सर्टिफिकेशन एग्जाम से बनें मार्केट गुरु, जानें इसके बारे में सबकुछ

What is Sebi Certification Exam : यह ऑनलाइन एग्जाम निवेशक की इन्वेस्टमेंट प्रोसेस को लेकर समझ को बढ़ाएगा और सिक्युरिटीज मार्केट में उनके जोखिम को कम करेगा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jul 02, 2024 18:26 IST, Updated : Jul 02, 2024 18:29 IST
शेयर मार्केट न्यूज- India TV Paisa
Photo:FREEPIK शेयर मार्केट न्यूज

What is Sebi Certification Exam : शेयर मार्केट  रेगुलेटर सेबी ने हाल ही में खुदरा निवेशकों के लिये सर्टिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह एक फ्री ऑनलाइन कोर्स है। इस कोर्स में सिक्युरिटीज मार्केट के बारे में लोगों को काफी जानकारी दी जाएगी। जो लोग शेयर मार्केट में नये हैं, उन्हें इस कोर्स से काफी फायदा होगा। यह कोर्स नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्युरिटीज मार्केट (NISM) के सहयोग से डेवलप किया गया है। NISM को ही इस सिक्युरिटीज मार्केट सर्टिफिकेट की जिम्मेदारी दी गई है। यह प्रोग्राम स्वैच्छिक है। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए इस एग्जाम को देना अनिवार्य नहीं है। यह प्रोग्राम लोगों को सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट के बारे में नॉलेज देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

NISM ने कहा है, 'यह ऑनलाइन एग्जाम निवेशक की इन्वेस्टमेंट प्रोसेस को लेकर समझ को बढ़ाएगा और सिक्युरिटीज मार्केट में उनके जोखिम को कम करेगा।' इस एग्जाम में 50 मल्टीच्वाइस क्वेश्चंस होंगे। ये सभी 1 अंक के होंगे। इस एग्जाम को 60 मिनट में पूरा करना होगा। इस एग्जाम को कोई भी दे सकता है। कोई एजुकेशनल या उम्र से जुड़ी योग्यता नहीं है।

एग्जाम में आएंगे ये टॉपिक्स

1. बेसिक्स ऑफ बजटिंग एंड इन्वेस्टमेंट प्रोसेस

2. रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Reits) और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvITs) जैसे वैकल्पिक निवेश
3. रिस्क और रिटर्न जैसे बेसिक इन्वेस्टमेंट कॉन्सेप्ट्स
4. विभिन्न इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स

अंतिम 5 सवाल हाईपोथेटिकल परिदृश्य के जरिए निवेशकों के व्यवहार संबंधी पहलुओं पर होंगे। इसमें पूछा जाएगा कि इन इश्यूज से निपटने के लिये सही एप्रोच क्या होनी चाहिए।

आपको क्या करना होगा?

  1. NISM सर्टिफिकेशन पोर्टल (https://www.nism.ac.in/) पर रजिस्टर करें।
  2. पैन और अड्रेस प्रूफ अपलोड करें।
  3. डेट और टाइम स्लॉट सलेक्ट करें।
  4. सेबी इन्वेस्टर सर्टिफिकेशन एग्जाम के लिए एनरोल करें।
  5. 3 दिन में आपकी प्रोफाइन अप्रूव हो जाएगी।
  6. आप एग्जाम की तैयारी NISM की वेबसाइट पर उपलब्ध फाइनेंशियल एजुकेशन और स्टॉक मार्केट्स की बुकलेट्स से कर सकते हैं।
  7. एग्जाम से एक दिन पहले आपको पासवार्ड मिलेगा। पोर्टल पर लॉग इन करें और 1 घंटे में एग्जाम पूरा करें।
  8. 3 से 6 दिन में आपको सर्टिफिकेट ई-मेल हो जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement