Monday, February 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Zomato Share News : मुनाफा 57% घटा तो लुढ़क गया जोमैटो का शेयर, 11% टूटा, उधर स्विगी में 8% की गिरावट

Zomato Share News : मुनाफा 57% घटा तो लुढ़क गया जोमैटो का शेयर, 11% टूटा, उधर स्विगी में 8% की गिरावट

Zomato Share News : जोमैटो का शेयर मंगलवार को 11 फीसदी गिर गया। कंपनी के मुनाफे में तीसरी तिमाही में 57.2 फीसदी की गिरावट आई है। उधर स्विगी का शेयर भी मंगलवार को टूट गया।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 22, 2025 7:28 IST, Updated : Jan 22, 2025 7:28 IST
जोमैटो का शेयर
Photo:FILE जोमैटो का शेयर

ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो के दिसंबर तिमाही के एकीकृत शुद्ध मुनाफे में 57.2 प्रतिशत की कमी के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 11 प्रतिशत की गिरावट आई। कंपनी का शेयर बीएसई में 10.92 प्रतिशत गिरकर 214.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 25,380.41 करोड़ रुपये घटकर 2,07,144.78 करोड़ रुपये रह गया। एनएसई में गुरुग्राम मुख्यालय वाली जोमैटो के शेयर 10.16 प्रतिशत गिरकर 215.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। वॉल्यूम के लिहाज से एनएसई पर जोमैटो के 30.82 करोड़ इक्विटी शेयरों का कारोबार हुआ और बीएसई पर 1.76 करोड़ शेयरों का आदान-प्रदान हुआ।

57% घटा मुनाफा

जोमैटो के मुनाफे में काफी अधिक गिरावट दर्ज की गई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 57 फीसदी घटकर 59 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अधवि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2024 में कंपनी का राजस्व 5405 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3288 करोड़ रुपये था।

स्विगी का शेयर 8% टूटा

इस बीच, स्विगी का शेयर भी आठ प्रतिशत से अधिक टूट गया। स्विगी का शेयर बीएसई में 8.08 प्रतिशत गिरकर 440.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में 8.01 प्रतिशत गिरकर 440.80 रुपये पर बंद हुआ। स्विगी का मार्केट कैप 98,558.84 करोड़ रुपये है। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1.60 फीसदी या 1235 अंक की गिरावट के साथ 75,838 पर बद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 1.37 फीसदी या 320 अंक की गिरावट के साथ 23,024 पर बंद हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement