Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. SBI ग्राहक सावधान: खो जाए ATM कार्ड तो न करें गलती, ब्लाॅक करवाने का यह है स्टेप बाय स्टेप तरीका

SBI ग्राहक सावधान: खो जाए ATM कार्ड तो न करें गलती, ब्लाॅक करवाने का यह है स्टेप बाय स्टेप तरीका

डिजिटल बैंकिंग के विस्तार के साथ ही फ्रॉड भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अक्सर कार्ड खाने के चलते दुरुपयोग की आशंका रहती है। ऐसे में आपको तुरंत इसे ब्लॉक करवाना होता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 19, 2021 16:36 IST
SBI ग्राहक सावधान: खो जाए...- India TV Paisa

SBI ग्राहक सावधान: खो जाए ATM कार्ड तो न करें गलती, ब्लाॅक करवाने का यह है स्टेप बाय स्टेप तरीका

कोरोना संकट के बीच जहां हर सर्विस को कॉन्टेक्ट लैस बनाने की कोशिश की जा रही है, इस बीच बीते एक साल में देश की बैंकिंग व्यवस्था भी तेजी से डिजिटल हुई है। लोग कैश की बजाए अब ज्यादा से ज्यादा कार्ड या यूपीआई पेमेंट पर जोर दे रहे हैं। लेकिन इस जरूरत ने एटीएम कार्ड के खोने का खतरा भी बढ़ा दिया है। यदि आपका कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ आ गया तो आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है। 

ऐसी स्थिति में कार्ड को ब्लॉक करवाना सबसे जरूरी हो जाता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक नंबर जारी किया है। जिसके जरिए अब आसानी से एटीएम ब्लाॅक करवाया जा सकता है। यह नंबर टोल फ्री है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर 1800 112 211 पर या 1800 425 3800 पर काॅल करके एटीएम नंबर ब्लाॅक करवाया जा सकता है। 

पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना 'जुर्माना'

पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका

इस टोल फ्री पर नंबर काॅल करने के बाद आपसे एटीएम कार्ड के अंतिम 5 डिजिट का नंबर मांगा जाएगा। उसके रिक्वेस्ट को कन्फर्म करना होगा। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लाॅक हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर सक्सेसफुल का एसएमएस आएगा। 

पढ़ें- नवजात शिशु का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है पूरा तरीका

पढ़ें- सिर्फ 149 रुपये में लाइफ इंश्योरेंस, बिना कागजात घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

नेट बैंकिग से ब्लाॅक करने का तरीका

  1. सबसे पहले यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए www.onlinesbi.com पर लाॅगइन करें। 
  2. एटीएम कार्ड सर्विस सिलेक्ट करें फिर ई सर्विस ओपन करके ब्लॉक ATM कार्ड पर जाएं। 
  3. जो कार्ड खो गया है उससे जुड़ा हुआ अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें। 
  4. सभी एक्टिव और ब्लाॅक कार्ड दिखने लगेगा। इसके बाद आप पहले चार और अंतिम चार डिजिट दिखेगा। 
  5. जिस कार्ड को ब्लाॅक करना है उसे सिलेक्ट करें। सभी जानकारियों को वेरिफाई करने के बाद सब्मिट करें। 
  6. फिर आपको ओटीपी या पासर्वड में से किसी एक प्रक्रिया को चुनना होगा। 
  7. ओटीपी पासवर्ड या प्रोफाइल पासवर्ड लिखना होगा। इसके बाद कन्फर्म करें। 
  8. पूरी प्रक्रिया होने के बाद के बाद आपको एक टिकट नंबर मिलेगा। उसे सुरक्षित जगह नोट कर लें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement