Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Post Office की नई सेवा, 24-48 घंटे में मेल और पार्सल होगा डिलीवर, वह भी इंडिया पोस्ट की गारंटी के साथ

Post Office की नई सेवा, 24-48 घंटे में मेल और पार्सल होगा डिलीवर, वह भी इंडिया पोस्ट की गारंटी के साथ

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह ऐलान किया। यह सेवा जनवरी 2026 से मिलने लगेगी। सरकार भारतीय डाक को 2029 तक केवल एक 'कॉस्ट सेंटर' (खर्च का केंद्र) के बजाय एक 'प्रॉफिट सेंटर' (लाभ केंद्र) में बदलेगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 17, 2025 01:14 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 01:14 pm IST
पोस्ट ऑफिस में काउंटर पर अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग। - India TV Paisa
Photo:POST OFFICE पोस्ट ऑफिस में काउंटर पर अपनी बारी आने का इंतजार करते लोग।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय डाक (इंडिया पोस्ट) जनवरी 2026 से अपनी सेवाओं में क्रांति लाते हुए गारंटी-आधारित मेल और पार्सल डिलीवरी सेवा शुरू करेगा। इस नई पहल के तहत, ग्राहकों को 24 घंटे और 48 घंटे के भीतर डिलीवरी की निश्चित समय-सीमा (टाइमलाइन) सुनिश्चित की जाएगी। यानी आपको अब 24 से 48 घंटों के भीतर आपका सामान गारंटी के साथ डिलीवर होगा। इस सेवा की शुरुआत होने से प्राइवेट कोरियर कंपनी या पार्सल सेवा देने वाली कंपनियों को जोरदार टक्कर मिलने की संभावना है।

नई सेवाओं का विवरण

संचार मंत्री ने बताया कि ये नई सेवाएं मौजूदा स्पीड पोस्ट नेटवर्क को अपग्रेड करेंगी। इसके तहत, मेल की डिलीवरी 24 घंटे के भीतर सुनिश्चित की जाएगी। इस सेवा के माध्यम से डिलीवरी 48 घंटे के अंदर पूरी होगी। सिंधिया ने एक अन्य महत्वपूर्ण कदम की घोषणा करते हुए कहा कि एक 'अगले दिन पार्सल डिलीवरी' सेवा भी शुरू की जाएगी। इस सेवा से पार्सल की डिलीवरी में लगने वाला समय नाटकीय रूप से कम हो जाएगा। वर्तमान में लगने वाले 3 से 5 दिनों के बजाय पार्सल अगले ही दिन डिलीवर हो सकेगा।

इंडिया पोस्ट को 'प्रॉफिट सेंटर' बनाने का लक्ष्य

संचार मंत्री ने इंडिया पोस्ट के वित्तीय भविष्य पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सरकार का व्यापक लक्ष्य भारतीय डाक को 2029 तक केवल एक 'कॉस्ट सेंटर' (खर्च का केंद्र) के बजाय एक 'प्रॉफिट सेंटर' (लाभ केंद्र) में बदलना है। यह पहल इंडिया पोस्ट को निजी कोरियर कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने और ग्राहकों को समयबद्ध, भरोसेमंद डिलीवरी सुनिश्चित करके अपनी दक्षता और राजस्व बढ़ाने में मदद करेगी।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement