Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Home Loan ट्रांसफर कराने से पहले इन बातों पर जरूर करें गौर, कहीं पछताना न पड़ जाए

Home Loan ट्रांसफर कराने से पहले इन बातों पर जरूर करें गौर, कहीं पछताना न पड़ जाए

होम लोन ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने से पहले अपने सिबिल स्कोर की समीक्षा करना अहम है। साथ ही जब किसी वित्तीय संस्थान से लोन लेने पर विचार किया जाता है, तो इसमें शामिल अतिरिक्त शुल्कों के बारे में जानना जरूरी है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 06, 2025 14:06 IST, Updated : Mar 06, 2025 14:06 IST
अच्छा डील हासिल करने के लिए सभी उपलब्ध होम लोन की तुलना करना अहम है।
Photo:FILE अच्छा डील हासिल करने के लिए सभी उपलब्ध होम लोन की तुलना करना अहम है।

मौजूदा होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। एक वित्तीय संस्थान से दूसरे में होम लोन ट्रांसफर करने से आपको राहत मिल सकती है। अगर आप भी अपना होम लोन किसी और बैंक या संस्थान में स्विच या ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप सबसे अच्छा डील हासिल कर सकें, सभी उपलब्ध होम लोन की तुलना करना अहम है। आइए, हम यहां कुछ ऐसी बातों पर चर्चा करते हैं जिसपर गौर करने के बाद ही आपको होम लोन बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प चुनना चाहिए।

कम ब्याज दर के लिए बात करें

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर पर फैसला करने से पहले, अपने मौजूदा बैंक के साथ कम ब्याज दर के लिए बातचीत करने की कोशिश करें। अगर आपने उनके साथ अच्छे संबंध रखे हैं, तो वे आपके क्रेडिट हिस्ट्री और रीपेमेंट क्षमता पर अनुकूल रूप से विचार करने के लिए अधिक इच्छुक हो सकते हैं।

एक बात ध्यान रहे, रेपो रेट-लिंक्ड लेंडिंग रेट लोन सीधे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की रेपो दरों से संबंधित है। रेपो दर वह दर है जिस पर बैंक केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई से धन उधार लेते हैं। इसका मतलब है कि आपके होम लोन पर ब्याज दरें रेपो दर में उतार-चढ़ाव से काफी प्रभावित होती हैं। जब रेपो दर में कमी होती है, तो यह ब्याज दरों में कमी लाकर आपके पक्ष में काम कर सकती है जिससे आपकी EMI का बोझ कम हो सकता है।

सिबिल स्कोर की जांच करें

होम लोन ट्रांसफर के लिए अप्लाई करने से पहले अपने सिबिल स्कोर की समीक्षा करना अहम है। ये स्कोर आपके ट्रांसफर आवेदन के लिए एक महत्वपूर्ण पात्रता कारक के रूप में काम करते हैं। कम क्रेडिट स्कोर आपके ट्रांसफर आवेदन को काफी प्रभावित कर सकता है, यह दर्शाता है कि आप ट्रांसफर के लिए उतने योग्य नहीं हो सकते हैं।

शामिल शुल्कों को जान लें

जब किसी वित्तीय संस्थान से लोन लेने पर विचार किया जाता है, तो इसमें शामिल अतिरिक्त शुल्कों के बारे में जानना जरूरी है। अगर आप अपने होम लोन को किसी दूसरे बैंक को ट्रांसफर करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको प्रोसेसिंग फीस, आवेदन शुल्क, प्रशासन शुल्क, निरीक्षण शुल्क और बहुत कुछ सहित विभिन्न शुल्कों का सामना करना पड़ सकता है। यह आपके वर्तमान ऋणदाता और नए ऋणदाता दोनों पर लागू होता है। हमेशा सुनिश्चित करें कि आप जो कुल राशि चुकाएंगे वह आपकी ब्याज राशि से कम हो।

नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें

होम लोन ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करते समय ज्यादातर लोग एक आम गलती करते हैं, वह है नियम और शर्तों वाले भाग को ध्यान से पढ़ते नहीं हैं। यह एक बड़ी लापरवाही हो सकती है क्योंकि इस भाग में सभी महत्वपूर्ण जानकारी होती है जिस पर सावधानीपूर्वक विचार किया जाना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement