Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. Personal Loan लेते समय इन नियमों को जरूर करें फॉलो, कठिनाई और तनाव दोनों से बच जाएंगे

Personal Loan लेते समय इन नियमों को जरूर करें फॉलो, कठिनाई और तनाव दोनों से बच जाएंगे

अगर आप ब्याज दरों की तुलना करने के लिए बहुत से लेंडर्स से संपर्क करते हैं, तो इससे निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 14, 2025 16:18 IST, Updated : Feb 14, 2025 16:18 IST
कभी भी एडवांस ईएमआई का भुगतान न करें।
Photo:FILE कभी भी एडवांस ईएमआई का भुगतान न करें।

जीवन में विशेष या आपात आर्थिक जरूरतें कभी भी आ सकती हैं। ऐसे में आपको तुरंत फंड की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में पर्सनल लोन मार्केट में एक शानदार विकल्प के तौर पर मौजूद है। हालांकि, यह बाकी लोन के मुकाबले सबसे महंगा होता है। पर्सनल लोन आज के समय में टेक्नोलॉजी के दम पर बहुत आसान और सरल हो गया है। लेकिन जानकारों का कहना है कि पर्सनल लोन को बिल्कुल आखिरी ऑप्शन के तौर पर चुनना चाहिए। बावजूद आप अगर पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो आपको इससे जुड़े कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। आइए, इन्हीं बातों पर यहां चर्चा कर लेते हैं।

ब्याज दर का पता लगाएं

पर्सनल लोन चुनने में पहला कदम ब्याज दर का पता लगाना है। सबसे बेहतर ब्याज दर पर पर्सनल लोन लेना सही रहता है। अलग-अलग बैंक/वित्तीय संस्थान आपकी लोन राशि, क्रेडिट स्कोर और अवधि के मुताबिक, अलग-अलग ब्याज दरें देते हैं। यही वजह है कि आपको पर्सनल लोन चुनते समय इसकी पड़ताल और तुलना जरूर करनी चाहिए।

कभी भी एडवांस ईएमआई का भुगतान न करें

कभी भी एडवांस ईएमआई का भुगतान न करें, भले ही कुछ बैंक/वित्तीय संस्थान आपको इसका भुगतान करने के लिए कहें, क्योंकि ऐसे मामलों में आपको अधिक ब्याज दर चुकानी पड़ सकती है। आप निर्धारित समय से पहले (प्री-पेमेंट) लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं। कुछ बैंक प्री-पेमेंट शुल्क लेते हैं, लेकिन अक्सर इसकी जानकारी पहले ही दे दी जाती है।

रीपेमेंट की अवधि कम रखें

किसी भी लोन में रीपेमेंट की लंबी अवधि रहने से आपको ब्याज ज्यादा चुकाना होगा, हां, ईएमआई कम होगी। लेकिन यह आपको आखिर में महंगा पड़ेगा। समझदारी इसी में है कि रीपेमेंट की अवधि जितनी हो सके, उतनी कम ही रखें, भले ईएमआई थोड़ी ज्यादा बने। इससे आपको ब्याज कम चुकाना होगा।

ईएमआई हमेशा समय पर चुकाएं

हमेशा अपने लोन की मासिक किस्त का भुगतान समय पर करें। समय पर लोन की राशि का भुगतान न करने पर आपकी राशि पर जुर्माना लगेगा, साथ ही आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ेगा। इससे अगला पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड लेते समय समस्याएं हो सकती हैं।

बहुत से बैंक या उधारकर्ता से न करें संपर्क

अगर आप ब्याज दरों की तुलना करने के लिए बहुत से लेंडर्स से संपर्क करते हैं, तो इससे निगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। जब आप बहुत से बैंक के पास अप्लाई करते हैं, तो आप क्रेडिट के भूखे व्यक्ति के रूप में सामने आ सकते हैं, क्योंकि हर बार जब आप कई लेंडर्स के पास आवेदन करते हैं, तो वे आपका इतिहास/प्रोफ़ाइल पढ़ते हैं। सिर्फ 1-2 लेंडर्स के पास ही अप्लाई करें।

कोई अन्य शुल्क तो नहीं है छिपा

आमतौर पर आपके पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस के अलावा कोई अन्य शुल्क नहीं लगाया जाता है, लेकिन बाद में निराशा से बचने के लिए पर्सनल लोन लेने से पहले नियम और शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ना हमेशा उचित होता है।

निवेश के लिए पैसे का लोन न लें

बजाज कैपिटल के मुताबिक, भले ही छोटे लोन कम ब्याज दरों के साथ आते हैं, लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल निवेश के मकसद से नहीं करें। पैसे का निवेश आपके पैसे को काम करने के विचार से किया जाता है, न कि ब्याज का भुगतान करने के लिए। इसलिए आप अपने लोन की राशि का निवेश न करें।

इसलिए, एक बार जब आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए इन सभी 7 चरणों को जान लेते हैं, तो आप पर्सनल लोन लेते समय खुद को किसी भी और कठिनाई और तनाव से बचा सकते हैं। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय परेशानी मुक्त सेवा की उम्मीद करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement