Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. FD पर मिलेगा 9.10% का छप्परफाड़ रिटर्न, इस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

FD पर मिलेगा 9.10% का छप्परफाड़ रिटर्न, इस बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कुछ खास अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दरों में 41 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 12, 2025 23:55 IST, Updated : May 12, 2025 23:55 IST
FD Interest Rate, fd, fixed deposit, highest fd rates, fixed deposit interest rate, Suryoday Small F
Photo:FREEPIK एफडी पर मिलेगा 9.10 प्रतिशत तक का ब्याज

FD Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी के बाद अप्रैल में भी लगातार दो बार रेपो रेट में कटौती की थी। रिजर्व बैंक ने इन दोनों ही मौकों पर रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी, जिसके बाद रेपो रेट में 2 महीने के अंदर 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.00 प्रतिशत हो गया था। आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद तमाम बैंकों ने भी एफडी की ब्याज दरें घटा दी थीं। हालांकि, एक बैंक ने रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती के बावजूद एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया। जी हां, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में 41 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है।

एफडी पर मिलेगा 9.10 प्रतिशत तक का ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कुछ खास अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दरों में 41 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की है। बैंक की प्रेस रिलीज के अनुसार, इस बदलाव के बाद अब सामान्य ग्राहकों को एफडी पर 4 प्रतिशत से लेकर 8.60 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा। जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 4.5 प्रतिशत से लेकर 9.10% तक का ब्याज मिलेगा। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को अब 8.60 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 9.10 प्रतिशत का ब्याज देगा।

एसबीआई, एचडीएफसी जैसे बड़े बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के साथ ही शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे छोटे बैंकों ने भी आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने के बाद एफडी की ब्याज दरों को कम कर दिया है, लेकिन सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एकमात्र ऐसा बैंक है जिसने अपनी एफडी दरों में बढ़ोतरी की है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement