Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. तेज स्पीड में ऑटो और अंदर परिवार से लूट की कोशिश, फिल्मी सीन से कम नहीं है यह वीडियो

तेज स्पीड में ऑटो और अंदर परिवार से लूट की कोशिश, फिल्मी सीन से कम नहीं है यह वीडियो

लुधियाना में चलते हुए ऑटो में एक प्रवासी परिवार से लूटपाट करने की कोशिश की गई। इस वीडियो भी सामने आया है। आरोपियों को पकड़कर लोगों ने पहले तो पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Sep 09, 2025 05:40 pm IST, Updated : Sep 09, 2025 05:51 pm IST
चलते आटो में परिवार से लूट- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT चलते आटो में परिवार से लूट

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में तेज स्पीड ऑटो में एक प्रवासी परिवार को लुटने की कोशिश की गई। इसका वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला स्पीड में चल रहे ऑटो रिक्शा से कूदने की कोशिश कर रही है और असफल होने पर आस-पास के लोगों से मदद की गुहार भी लगा रही है। मामला लुधियाना के हुसैनपुरा के पास पड़ते नैशनल हाइवे का है।

मदद के लिए चिल्लाती रही महिला

जानकारी के मुताबिक, एक प्रवासी परिवार ऑटो में बैठ कर लुधियाना से फिल्लौर की तरफ़ जा रहा था। महिला को मदद के लिए चीखता चिल्लाता देख हाइवे पर चल रहे वाहन चालक अपने-अपने वाहन से किसी तरह से ऑटो का रास्ता रोककर उसे रोकने की कोशिश करते रहे हैं मगर आरोपियों ने ऑटो को नहीं रोका। थोड़ी ही दूरी पर वाहन वाहन चालकों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पहले तो उनकी जमकर धुनाई की और फ़िर पुलिस के हवाले कर दिया। 

यहां देखें वीडियो

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का कहना है पीड़ित प्रवासी परिवार लुधियाना के टंढारी कलां इलाके का रहने वाला है जबकि आरोपी लुधियाना के सुभाष नगर इलाके के रहने वाले हैं। इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक आरोपी अभी भी फ़रार बताया जा रहा है। जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। पुलिस अब पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

आधा किलोमीटर तक महिला ऑटो से बाहर लटकी रही

बताया जा रहा है कि ऑटो रिक्शा में सवार तीन बदमाशों ने महिला को लूटने की कोशिश की। बदमाशों ने उसके हाथ दुपट्टे से बांध दिए और धारदार हथियारों से उसे धमकाया, लेकिन उसने बहादुरी से विरोध किया। लगभग आधा किलोमीटर तक वह खुद को बचाने के लिए चलती ऑटो के बाहर लटकी रही। 

पीड़िता ने दी ये जानकारी

पीड़िता मीना कुमार ने बताया कि उन्होंने फिल्लौर से नवांशहर जाने वाली बस पकड़ने के लिए जालंधर बाईपास से ऑटो किराए पर लिया था। सफर के दौरान, उनमें से एक ने शौचालय जाने के बहाने ऑटो रोकने को कहा। जब वह वापस लौटा तो तीनों ने उसे धक्का देकर बीच में बैठ गए। कुछ मिनट बाद, जब मीना ने ड्राइवर को रुकने के लिए कहा तो लुटेरों ने मना कर दिया और उसे पकड़ लिया। हमलावरों ने हथियार लहराते हुए उसके दुपट्टे से उसके हाथ बांधने की कोशिश की, लेकिन उसने विरोध किया और चलती कार के किनारे चिपककर मदद की गुहार लगाई। पीछे चल रहे एक कार चालक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। एक अन्य कार चालक ने ऑटो को रोकने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने उसकी कार में टक्कर मार दी, जिससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

रिपोर्ट- तुषार भारती, लुधियाना। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement