Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. लुधियाना: 200 फूटी रोड पर तलवार से काटकर कार सवार की हत्या, राहगीर ने बनाया वीडियो

लुधियाना: 200 फूटी रोड पर तलवार से काटकर कार सवार की हत्या, राहगीर ने बनाया वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी कार के आगे जमीन पर गिरा हुआ है और एक व्यक्ति उस पर तलवार से हमले कर रहा है। हमलावर के साथी उसकी मदद कर रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 28, 2025 01:35 pm IST, Updated : Jun 28, 2025 01:35 pm IST
Kuldeep- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मृतक कुलदीप

लुधियाना के धांदरा रोड 200 फूटी रोड पर कार सवार एक व्यक्ति की सरेआम बीच सड़क तलवारों से काटकर हत्या कर दी गई। इस हत्या से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है। सड़क से गुजर रहे किसी राहगीर ने ये वीडियो अपने मोबाइल से बना कर वायरल कर दी। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह मुंडिया के रूप में हुई है, जो पेशे से एक प्रोपर्टी कारोबारी है। बताया जा रहा है कि मृतक कुलदीप सिंह शिअद नेता और पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पीए भी रह चुके हैं। अब वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं।

प्रोपर्टी कारोबारी का फार्म हाउस दुगरी इलाके में है और यहीं पर उनका दफ्तर भी है। वह रोजाना की तरह रात के समय अपने दफ्तर से कार में मुंडियां स्थित घर की तरफ जा रहे थे। 200 फूटी रोड पर पहले से ही उसका पीछा कर रहे स्विफ्ट कार सवार कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने उन्हें कार से बाहर निकाल कर पहले जमकर पीटा फिर उनकी हत्या कर दी। 

(वायरल वीडियो, जिसे किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया)

किसी ने नहीं की मदद

63 साल के बुजुर्ग कुलदीप सिंह को जब गुंडे कार से बाहर निकालकर पीट रहे थे, तब उन्होंने मदद की गुहार लगाई। वह चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद करने की हिम्मत नहीं की। हमलावरों ने बुजुर्ग कुलदीप को जमीन पर लिटाकर उन पर तलवार से तब तक वार किए जब तक बुजुर्ग ने दम नहीं तोड़ दिया। हत्या के वीडियो में करीब 3 से 4 लोग हमला करते हुए नजर आ रहे है। फिलहाल यह हत्या किस वजह से हुई है, पुलिस अभी इसकी गहीनता से तहकीकात कर रही है।

(लुधियाना से तुषार भारती की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement