Thursday, April 25, 2024
Advertisement

राजस्थान में Coronavirus से 10 और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 375 पहुंचा

राजस्थान में कोरोना वायरस से 10 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 375 हो गया। वहीं राज्य में आज कोरोना के 382 नए मामले सामने आए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 24, 2020 22:55 IST
राजस्थान में Coronavirus से 10 और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 375 पहुंचा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV राजस्थान में Coronavirus से 10 और लोगों की मौत, मृतकों का आंकड़ा 375 पहुंचा

नई दिल्ली: राजस्थान में कोरोना वायरस से 10 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 375 हो गया। वहीं राज्य में आज कोरोना के 382 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,009 हो गई है। प्रदेश में कोरोना के कुल 3023 एक्टिव मामले हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को बीकानेर में तीन,अजमेर, भरतपुर,दौसा,धौलपुर, गंगानगर,जयपुर,और कोटा में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 375 हो गई है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है जबकि जोधपुर में 37, भरतपुर में 3, कोटा में 22,अजमेर में 15 व नागौर में 12 और बीकानेर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 23 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। 

तीस सैटेलाइट तस्वीरों से गलवान का सच सामने आया, खुली चीन की पोल

उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में रात साढे आठ बजे तक संक्रमण के 382 मामले आए । इनमें 100 संक्रमित मरीज जयपुर में पाये गये है और उनमें से लगभग आधे संक्रमित मरीज विदेश से लौटे थे। जयपुर में 100,धौलपुर में 75,भरतपुर में 56, जोधपुर में 29,अलवर में 18 तथा अन्य जिलों से मामले सामने आए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। 

क्या सियाचिन पाक को सौंपना चाहती थी UPA सरकार? जानिए, पूर्व आर्मी चीफ जनरल जे. जे. सिंह ने क्या कहा

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement