Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. झुंझुनू: सांड ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उछलकर नाले में गिरा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

झुंझुनू: सांड ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उछलकर नाले में गिरा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक से जा रहे युवक को सांड टक्कर मारकर नाली में गिरा देता है। इसके बाद जोर से आवाज निकालता हुआ आगे निकल जाता है। वहीं, बाइक सवार नाली से निकलकर खुद को साफ करने जाता है।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 12, 2025 11:38 pm IST, Updated : May 12, 2025 11:38 pm IST
Video- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सड़क हादसे का वीडियो

राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में बेसहारा सांडों के आतंक से कस्बे वासी बेहद परेशान हैं। शहर के प्रमुख मार्गों पर धमाचौकड़ी मचाते आवारा सांड आमजन के जीवन को तो खतरे में डाल ही रहे हैं। साथ ही दुकानों व वाहनों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बेसहारा सांडों के आतंक का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस कदर एक सांड त्रिवेणी प्याऊ की तरफ जाने वाले रास्ते पर अचानक से एक बाइक सवार को टक्कर मारता है। 

सांड के हमले से बाइक सवार को संभलने का मौका तक नहीं मिलता। टक्कर इतनी तेज होती है कि बाइक सवार हवा में उछलकर लुढ़कते हुए सड़क किनारे नाले में जा गिरता है। वीडियो सामने आने के बाद शहरवासियों ने नगरपालिका से अपील की है कि शहर भर में घूम रहे बेसहारा सांडों के लिए कोई स्थान चयनित करें उन्हें वहां रखा जाए। आए दिन कोई न कोई दुर्घटना सामने आ रही है।

सड़क हादसों की बड़ी वजह हैं जानवर

देश में जानवरों के कारण बड़े पैमाने पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। एको की एक रिपोर्ट के अनुसार, आवारा कुत्तों के कारण 62% दुर्घटनाएं होती हैं, गायों के कारण 29% और भैंसों के कारण 4% दुर्घटनाएं होती हैं। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि आवारा कुत्तों के कारण 69%, मवेशियों के कारण 21% और बैलों के कारण 5% दुर्घटनाएं होती हैं। रिपोर्टों के अनुसार दिल्ली में 20.3% और मुंबई में 18.2% हादसे जानवरों के कारण होते हैं।

(झुंझुनूं से अमित शर्मा की रिपोर्ट)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement