Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IAS और 58 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IAS और 58 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Rajasthan IAS-IPS Transfer: राजस्थान सरकार ने पुलिस एवं प्रशासनिक ढांचे में एक और बदलाव करते हुए IAS के 22 अधिकारियों और IPS के 58 अधिकारियों के तबादले किए हैं।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Malaika Imam Published : Sep 23, 2024 11:01 IST, Updated : Sep 23, 2024 11:04 IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा - India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Rajasthan IAS-IPS Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी किया है। प्रदेश सरकार ने पुलिस एवं प्रशासनिक ढांचे में एक और बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी IAS के 22 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS के 58 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किए। आदेश के तहत 6 संभागीय आयुक्त एवं 6 जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। पुलिस विभाग में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक और 2 रेंज पुलिस महानिरीक्षक का तबादला किया गया है। 

  • आईएएस डॉ. प्रतिभा सिंह को पाली के संभागीय आयुक्त पद से हटाकर जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है।
  • राजस्थान शहरी विकास व बुनियादी ढांचा निगम (रूडसिको) के कार्यकारी निदेशक राजेंद्र विजय को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। 
  • सवाई माधोपुर, डीडवाना, राजसमंद, डीग, ब्यावर व चुरू के जिला जिलाधिकारी बदले गए हैं। 

आईपीएस के तबादलों के तहत 

  • महानिरीक्षक (सुरक्षा) राजेश मीणा को उदयपुर रेंज का महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया।
  • अजयपाल लांबा को महानिरीक्षक (उदयपुर रेंज) से जयपुर रेंज के महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया।
  • जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ही रहेंगे। 
  • इसी तरह हनुमानगढ़, जयपुर ग्रामीण,जोधपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, अलवर, अजमेर व टोंक सहित 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

भजनलाल शर्मा सरकार ने सितंबर माह में दूसरी बार बड़े स्तर पर अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया है। इससे पहले 5 सितंबर को भी प्रदेश में 108 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिसमें 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए थे।

ये भी पढ़ें- 

कुमारी शैलजा के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच मायावती का बड़ा बयान, कांग्रेस को आड़े हाथ लिया

बरेली में पुलिस मुठभेड़ में 3 गोतस्कर समेत 6 बदमाश गिरफ्तार, 3 को गोली मारकर पकड़ा गया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement