Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राशिफल
  3. Love Horoscope 15 March 2025: आज प्रेम संबंधों में 3 राशियां उतार-चढ़ाव का करेंगी सामना, किसी तीसरे की मदद से दूर होंगी उलझनें

Love Horoscope 15 March 2025: आज प्रेम संबंधों में 3 राशियां उतार-चढ़ाव का करेंगी सामना, किसी तीसरे की मदद से दूर होंगी उलझनें

Love Horoscope 15 March 2025: आज का दिन (15 मार्च) आपकी लव लाइफ के लिए क्या कुछ खास लेकर आया है, आइए जानते हैं मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से।

Written By : Chirag Bejan Daruwalla Edited By : Naveen Khantwal Published : Mar 15, 2025 6:00 IST, Updated : Mar 15, 2025 6:00 IST
Love Horoscope
Image Source : SOCIAL लव राशिफल

Love Horoscope 15 March 2025: आज का दिन (15 मार्च) आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा और किन उपायों से आप इस दिन को और बेहतर बना सकते हैं, इन सभी सवालों का जवाब जानिए मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से।

मेष: 

गणेशजी कहते हैं कि प्रेम संबंधों को लेकर न अच्छा तो ना ही बुरा दिन कहा जा सकता है। आप दोनों दूसरों के समक्ष प्यार का दिखावा ना करें। यदि आप एक-दूसरे को चाहते हैं तब इसमें दूसरों के सामने प्रदर्शन करने वाली कोई बात ही नहीं है। दोनों के मध्य आज भी कुछ मतभेद पैदा हो सकते हैं लेकिन समय के साथ वह दूर भी हो जाएंगे।

  • भाग्यशाली रंग : पीला
  • भाग्यशाली अंक : 3

वृष: 

गणेशजी कहते हैं कि प्रेम संबंधों को लेकर दिन अच्छा रहेगा और आप जब किसी के साथ जुड़ते हैं दिलोजान से उसे चाहते हैं। आपकी तरफ से कभी किसी तरह की बेईमानी रिश्तों में नहीं देखी जा सकती है और आप एक बार प्रेमी से जो वादा करते हैं उसे पूरी तरह से शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने की चेष्टा भी करते हैं। आज भी आप प्रेमी को दिए वादे को निभाने में लगे रह सकते हैं।

  • भाग्यशाली रंग : हरा
  • भाग्यशाली अंक : 1

मिथुन: 

गणेशजी कहते हैं कि नए प्रेम संबंधों के आरंभ के लिए दिन अत्यधिक अनुकूल कहा जा सकता है। आप किसी को दिल में बसाना चाहते हैं तो अपने दिल की बात उसके सामने कह सकते हैं और नतीजा आपके लिए अनुकूल ही होगा लेकिन अपनी बात कहने का तरीका थोड़ा लचीला होना चाहिए और अपने मित्रों के सामने अभी प्रेमी का जिक्र ना करें।

  • भाग्यशाली रंग : काला
  • भाग्यशाली अंक : 5

कर्क: 

गणेशजी कहते हैं कि अपनी इच्छाओं को दबाना व छिपाना आप बखूबी जानते हैं। सामने से जो आप नजर आते हैं भीतर से वह नहीं हैं। आपका यह दोहरा व्यक्तित्व आपके प्रेम संबंध के लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है। कम से कम प्रेम संबंधों में अर्थात प्रेमी के सामने आप वही व्यक्तितव दिखाएं जो आपका है अन्यथा आज प्रेम संबंध कुछ बिगड़े से दिख रहे हैं।

  • भाग्यशाली रंग : नीला
  • भाग्यशाली अंक : 2

सिंह: 

गणेशजी कहते हैं कि किसी काम को करने के लिए प्रेमी से प्रशंसा मिल सकती है इससे आप काफी प्रसन्न नजर आएंगें। आज आप दोनों की कोई ईच्छा भी पूरी होने की उम्मीद बनती है और इसके पूरा होने पर आप दोनों भगवान का धन्यवाद करने किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। आज आप स्वयं को जमीन से ऊपर उठा हुआ पा सकते हैं।

  • भाग्यशाली रंग : लाल
  • भाग्यशाली अंक : 12

कन्या:

गणेशजी कहते हैं कि प्रेम संबंध बहुत पुराने हो चुके हैं लेकिन आज तक आप दोनों के मध्य का बचपना अभी तक नहीं गया होगा। आज भी आप बच्चों की तरह ही बातें करते हुए जरा जरा सी बात पर नाराजगी जाहिर करते हैं और आज का दिन भी आप इसी तरह हंसी मजाक में व छेड़छाड़ में व्यतीत कर सकते हैं।

  • भाग्यशाली रंग : सफेद
  • भाग्यशाली अंक : 7

तुला: 

गणेशजी कहते हैं कि जो लोग अभी तक अकेले हैं और उन्हें कोई सही साथी नही मिला है लेकिन आज वह किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तब उन्हें ठहरना होगा क्योंकि आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। आपका प्रपोजल ठुकराया जा सकता है। दिल टूटने पर परेशान होने की बजाय थोड़ा धैर्य रखें और कुछ अनुकूल समय की प्रतीक्षा करें।

  • भाग्यशाली रंग : सुनहरा
  • भाग्यशाली अंक : 4

वृश्चिक:

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन प्रेमी से मिलन का सिद्ध हो सकता है और कुछ आंतरिक क्षण आप दोनों साथ में बिताने का प्लान भी बना सकते हैं। मन रोमांच तथा रोमांस से भरा रहेगा। आपका प्रेमी आपके सामने विवाह की बात भी छेड़ सकता है लेकिन आप आज इस मूड में नहीं रहेगें कि प्रेम जीवन को विवाह में बदलने की बात हो। आप अभी कुछ दिन ऐसे ही बिताना चाहेगें।

  • भाग्यशाली रंग : भूरा
  • भाग्यशाली अंक : 10

धनु: 

गणेशजी कहते हैं कि लड़ाई-झगड़ों के साथ प्रेम जीवन का आरंभ हो सकता है। इससे पूरा दिन आपका अस्त व्यस्त व बिखरा हुआ सा नजर आएगा। आपके कम बोलने के कारण आप पहले सुलह करने के लिए कदम भी नहीं बढ़ाएंगे, इससे आपका प्रेमी और अधिक भड़क सकता है। अगर किसी एक के झुकने से संबंध बिखरने से बच सकते हैं तब आपको झुक जाना चाहिए।

  • भाग्यशाली रंग : जामुनी
  • भाग्यशाली अंक : 4

मकर:

गणेशजी कहते हैं कि आप दोनों के मध्य जो भी लड़ाई - झगड़ा हुआ होगा उसका निवारण किसी तीसरे परिपक्व व्यक्ति की मध्यस्थता से हो सकता है। यह व्यक्ति आप दोनों के मध्य परस्पर सुलह कराने का काम करेगा और आप दोनों को इससे कई सारी बतें सीखने व समझने को मिल सकती है। इससे मिलने के बाद आप दोनों स्वयं को काफी हल्का महसूस करेगें।

  • भाग्यशाली रंग : बैंगनी
  • भाग्यशाली अंक : 6

कुंभ: 

गणेशजी कहते हैं कि आपको खुली जगहों पर जाना विशेष तौर पर प्रिय है और प्राकृतिक वातावरण में रहना रुचिकर लगता है। मन में कुछ अजीब सी परेशानी का अनुभव कर सकते हैं और इस परेशानी को दूर भगाने के लिए आप प्रेमी के साथ प्राकृतिक स्थल पर अथवा शांत वातावरण में घूमने जा सकते है। लेकिन तब भी आपको शांति व आनंद की अनुभूति शायद ही हो सके।

  • भाग्यशाली रंग : गुलाबी
  • भाग्यशाली अंक : 11

मीन: 

गणेशजी कहते हैं कि आप दोनों यदि एक-दूसरे से ही ईर्ष्या का भाव रखेगें तब आपके प्रेम संबंध आगे सुचारु रुप से कैसे बढ़ पाएंगे? कभी कभी आपके भीतर का अहंकार जाग ही उठता है। आप अपने मूल स्वभाव को अपने प्रेम संबंधों के आड़े ना आने दें अन्यथा प्रेम की जगह दोनों के मध्य नफरत की एक छिपी हुई दीवार बन सकती है जो आगे चलकर भयंकर रुप भी ले सकती है।

  • भाग्यशाली रंग : नारंगी
  • भाग्यशाली अंक : 9

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

सूर्य-शुक्र की मीन राशि में होगी युति, 14 मार्च से इन 3 राशियों की तिजोरी में बढ़ेगा धन

केतु 16 मार्च को बदलेंगे अपनी चाल, होली के बाद चमक उठेगा इन 2 राशियों की किस्मत का सितारा

More Rashifal News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राशिफल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement