
Chaitra Amavasya: अमावस्या तिथि को हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। इस दिन दान-पुण्य करने से देवी-देवताओं और पितरों का आशीर्वाद हमको मिलता है। हालांकि, चैत्र अमावस्या के दिन साल 2025 शनि गोचर के साथ ही सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है। इसके साथ ही इस दिन मीन राशि में 6 ग्रह एक साथ भी होंगे। ऐसे में कुछ राशियों के जीवन में 29 मार्च के बाद उतार चढ़ाव आ सकते हैं। खासकर 3 राशियों को धन और करियर से जुड़ी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। ये राशियां कौन-कौन सी हैं और क्या उपाय इनको करने चाहिए आइए जानते हैं।
मेष राशि
आपके द्वादश भाव में सूर्य ग्रहण लगेगा और इसी भाव में शनि ग्रह भी गोचर करेंगे। द्वादश भाव को ज्योतिष में हानि का भाव कहा जाता है, इसलिए धन से जुड़े मामलों को लेकर बेहद सतर्क आपको रहना होगा। इस दौरान लोग आपसे उधार मांग सकते हैं लेकिन पैसा देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें। करियर से जुड़ी कोई परेशानि मानसिक तनाव का कारण बनेगी। इस दौरान ऑफिस में होने वाली राजनीति से दूर रहें। उपाय के तौर पर महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।
सिंह राशि
आपके अष्टम भाव में सूर्य ग्रहण लगेगा। इस भाव में सूर्य के ग्रसित होने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। आप बेवजह की चिंताओं में डूब सकते हैं। धन-धान्य को लेकर कुछ अड़चनें आ सकती हैं, अपने या घर के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पैसा खर्च होगा। गलत लोगों के संपर्क में आकर आप समय की बर्बादी भी करेंगे। उपाय के तौर पर गेहूं, गुड़ आदि का दान इस दिन अवश्य करें।
तुला राशि
आपके छठे भाव में 6 ग्रह एक साथ होंगे और साथ ही सूर्य ग्रहण भी इसी भाव में लगेगा। आपकी आमदनी पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। कारोबारियों के हाथ से कोई डील निकल सकती है, इसलिए पहले से ही सतर्क रहें। आपका शत्रु पक्ष आपका काम बिगाड़ने की कोशिश करेगा। सेहत में भी उतार-चढ़ाव तुला राशि के जातकों को देखने को मिल सकते हैं। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि कोई भी आपका साथ देने वाला नहीं है। हालांकि 14 अप्रैल के बाद स्थिति सुधरेगी। उपाय के तौर पर माता लक्ष्मी की पूजा आपको करनी चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-