Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

सिडनी पहुंचने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के क्वारंटीन का खर्चा उठाएगी बीसीसीआई

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से 15 मई तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है।

IANS Edited by: IANS
Published on: May 15, 2021 13:56 IST
BCCI, Australian players, cricket, India, Sports  - India TV Hindi
Image Source : BCCI BCCI 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शामिल रहे ऑस्ट्रेलियाई अगले एक या दो दिन में स्वदेश लौट सकते हैं, जहां वे सिडनी में क्वारंटीन में रहेंगे और इस दौरान बीसीसीआई उनका खर्च वहन करेगी। आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव चले गए थे। 

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत से 15 मई तक उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, सदस्य और सपोर्ट स्टाफ शनिवार या रविवार को सिडनी पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कैमरन बैनक्रोफ्ट ने माना, 'साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग के बारे में था उन्हें पता'

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्वदेश लौटने पर बीसीसीआई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, सदस्य और स्पोर्ट स्टाफ के य़ात्रा और क्वारंटीन से जुड़ी खर्च वहन करेगी।

आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद खिलाड़ियों सहित कुल 38 ऑस्ट्रेलियाई मालदीव चले गए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement