Friday, April 19, 2024
Advertisement

दो विरोधी गुटों में बंट गया बिहार क्रिकेट, अब BCCI निकाल सकती है हल

बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) को नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जब अध्यक्ष राकेश तिवारी और सचिव संजय कुमार की अगुआई वाले विरोधी गुटों ने अलग-अलग टीमें जारी की। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 27, 2020 23:14 IST
BCCI- India TV Hindi
Image Source : BCCI BCCI

नई दिल्ली| विवादों का हिस्सा रहे बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) को नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जब अध्यक्ष राकेश तिवारी और सचिव संजय कुमार की अगुआई वाले विरोधी गुटों ने 10 जनवरी से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए अलग-अलग टीमें जारी की। 

पता चला है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों को स्थिति की जानकारी है और इस संबंध में फैसला कुछ दिनों में लिए जाने की उम्मीद है कि दो टीमों में से किसे राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व करने की स्वीकृति मिलेगी। 

बीसीए के अध्यक्ष तिवारी के गुट ने आशुतोष अमन की कप्तानी वाली 20 सदस्यीय टीम जारी की है जबकि सचिव संजय के गुट ने केशव कुमार की कप्तानी वाली टीम का चयन किया है। ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसमें दोनों टीमों में जगह मिली हो। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा के बेटे लक्षण राजा को सचिव गुट की टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। 

जब तिवारी से दो टीमों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई मुद्दा नहीं है। बीसीसीआई ने हमें ओडीएमएस सॉफ्टवेयर का पासवर्ड दिया है जिसका इस्तेमाल खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए किया जाता है। हमारी सूची के अनुसार बीसीसीआई ने चेन्नई के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में हमारे लिए 30 कमरे बुक किए हैं। सचिव की टीम फर्जी है।’’

तिवारी ने कहा कि शीर्ष परिषद ने संघ विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए संजय को निलंबित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष परिषद के आठ सदस्यों ने संजय को पद से बर्खास्त करने के पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। उसने अपने बेटे शिवम संजय कुमार और वर्मा के बेटे लाखन राजा को टीम में जगह दी है। ’’ 

ये भी पढ़े - ICC ने पिछले एक दशक की सबसे धाकड़ टेस्ट टीम का किया ऐलान, दो भारतीय खिलाड़ीयों को मिली जगह  

संजय ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि निवर्तमान महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम ने पंजीकरण पासवर्ड मुहैया कराया। संजय ने पत्र में लिखा, ‘‘सबा करीब ने महाप्रबंधक के अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और बीसीए के खिलाड़ियों के पंजीकरण के ओडीएमएस के लॉग इन जानकारी गैरकानूनी तरीके से बदल दी और अपनी पसंद के व्यक्ति को जानकारी मुहैया करा दी।’’ 

ये भी पढ़े -  ICC ने पिछले एक दशक की सबसे दमदार ODI टीम का किया ऐलान, कोहली नहीं धोनी बने कप्तान 

वर्मा ने कहा कि बिहार क्रिकेट अपने सबसे बदतर संकट से गुजर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘बिहार क्रिकेट को माफिया चला रहा है। बीसीसीआई को पर्यवेक्षकों की टीम भेजनी चाहिए जो ट्रायल का आयोजन कर सके।’’ वर्मा ने हालांकि संजय की टीम में अपने बेटे राजा के उप कप्तान के रूप में चुने जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की। तिवारी ने एक क्रिकेटर के रूप में राजा की क्षमता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल रणजी मैच के बाद लाखन का प्रदर्शन जांच के दायरे में है और जांच की गई थी। उसके निहित स्वार्थ हैं। ’’ 

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : रहाणे की शतकीय पारी के कायल हुए पोंटिंग, दिया ये बड़ा बयान 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement