Sunday, May 12, 2024
Advertisement

धोनी की टी 20 विश्व कप जीत ने इस फॉर्मेट को बनाया लोकप्रिय : बालाजी

भारत ने 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

IANS Edited by: IANS
Updated on: May 02, 2020 15:18 IST
ms Dhoni, L Balaji, T20 World Cup, India, Pakistan - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni and Yuvraj singh 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में जीते गए टी 20 विश्व कप की जीत ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप को और अधिक लोकप्रिय बनाया है। बालाजी ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "धोनी की कप्तानी में 2007 में जीते गए टी 20 विश्व कप के खिताब ने टी 20 प्रारूप को और अधिक लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"

भारत ने 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

बालाजी के साथ उनके टीम साथी और दोस्त हेमंग बदानी भी बोल रहे थे।

बदानी ने समय में आए बदलाव पर कहा, " पुराने दिनों की बात है जब शोएब अखतर बहुत दूर से दौड़ कर आते थे, काफी तेज गेंद फेंकते थे। लेकिन राहुल द्रविड़ उन गेंदों को आसानी से छोड़ देते थे। यह क्लासिक क्रिकेट का हिस्सा था, जोकि इन दिनों कम हो गया है।"

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement