Thursday, April 25, 2024
Advertisement

ENG v WI : टेस्ट क्रिकेट में 'विकेटों का शतक' पूरा कर जेसन होल्डर ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

 जेसन होल्डर का बतौर कप्तान ये टेस्ट करियर का 100वां विकेट था और इसी विकेट के साथ वह इमरान खान, वसीम अकरम और शॉन पोलॉक के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 26, 2020 22:03 IST
ENG v WI: Jason Holder set a record streak by completing 'century of wickets' in Test cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ENG v WI: Jason Holder set a record streak by completing 'century of wickets' in Test cricket

ENG v WI : टेस्ट क्रिकेट में 'विकेटों का शतक' पूरा कर जेसन होल्डर ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने डोमिनिक सिबली का विकेट लेते ही रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। जेसन होल्डर का बतौर कप्तान ये टेस्ट करियर का 100वां विकेट था और इसी विकेट के साथ वह इमरान खान, वसीम अकरम और शॉन पोलॉक के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। 

वनडे और टेस्ट में बतौर कप्तान 100 विकेट

दोनों ही फॉर्मेट में बतौर कप्तान 100 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के इमरान खान के नाम है। इमरान ने अपने करियर के दौरान टेस्ट में 187 और वनडे में 131 विकेट लिए हैं। वहीं वसीम अकरम ने टेस्ट में 107 और वनडे में 158 विकेट अपने नाम किए हैं। बात शॉन पोलक की करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में 103 और वनडे में 134 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। होल्डर के नाम अब टेस्ट में 100 और वनडे में 101 विकेट हो गए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 100 विकेट

जेसन होल्डर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 9वें कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा इमरान खान (187), रिची बेनौद (138), गैरी सोबर्स (117), डैनियल विटोरी (116), कपिल देव (111), वसीम अकरम (107), बिशन बेदी (106) और शॉन पोलक (103) कर चुके हैं।

बतौर कप्तान टेस्ट में 1500 से अधिक रन और 100 विकेट

इसी के साथ जेसन होल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में 1500 से अधिक रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। होल्डर से पहले ये कारनामा गैरी सोबर्स (3528 रन और 117 विकेट), इमरान खान (2408 रन और 187 विकेट), और डैनियल विटोरी (1917 रन और 116 विकेट) कर चुके हैं।

वेस्टइंडीज के कप्तान द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक विकेट

बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में होल्डर अब गैरी सोबर्स से मात्र 17 कदम पीछे हैं। सोबर्स ने अपने करियर के दौरान 39 मैचों में कप्तानी करते हुए कुल 117 विकेट झटके थे, वहीं होल्डर के नाम अब 100 विके हो गए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement