Saturday, May 11, 2024
Advertisement

घरेलू मैदान पर मौका मिला तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा: कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कि कल यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने तीसरे और अंतिम वनडे में अगर उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलता है तो वह घरेलू दर्शकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैयार हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: October 28, 2017 16:07 IST
kuldeep yadav- India TV Hindi
kuldeep yadav

कानपुर: चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कि कल यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने तीसरे और अंतिम वनडे में अगर उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिलता है तो वह घरेलू दर्शकों के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैयार हैं।

कुलदीप का बचपन यहां की गलियों में गुजरा, इसी ग्रीन पार्क मैदान में क्रिकेट सीखा। उन्होंने कहा, अगर कल मुझो अंतिम ग्यारह में चुना गया है तो मैं अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। अपने मैदान में घरेलू दर्शकों के सामने की बात सोचकर बहुत रोमांचित हूं।

कानपुर के ग्रीन पार्क का यह पहला डे नाइट वनडे मैच होगा। कुलदीप ने कहा, देश दुनिया में कही भी खेलो लेकिन अपने शहर अपने मैदान और अपने लोगों के बीच क्रिकेट खेलने का जोश और जुनून कुछ अलग ही होता है। मैं इसी कानपुर शहर में पैदा हुआ यहां की गलियों में बड़ा हुआ, यहीं पढ़ाई की, यहीं क्रिकेट की एबीसीडी सीखी।

मैच के बारे में क्या कोई विशेष रणनीति बनाई है तो उन्होंने कहा, अगर मुझो अंतिम एकादश में चुना जाता है तो मैं अपनी रणनीति मैदान में ही दिखांगा क्योंकि यह ग्रीन पार्क मेरा घरेलू मैदान है। और मैं इसकी पिच की रग-रग से वाकिफ हूं क्योंकि मैंने इस मैदान पर बहुत क्रिकेट खेला है। उन्होंने कहा, कल मैं अपने कानपुर के जाजम स्थित घर भी गया। बहुत दिन हो गये थे अपनी मां के हाथ का खाना खाये, अपने पिता और बहनों से मिले। काफी देर तक सबके साथ रहा और परिवार के साथ समय बिताकर बहुत अच्छा लगा।

गौरतलब है कि 14 दिसंबर 1994 को क्रिकेटर कुलदीप का जन्म कानपुर के जाजम इलाके में हुआ था। वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से है और उनके पिता राम सिंह यादव ईंट का भट्टा चलाते है। कुलदीप ने कानपुर के ही एक स्कूल में पढ़ाई की और उन्होंने क्रिकेट भी कानपुर के ग्रीन पार्क और कमला क्लब मैदान में सीखा।

कुलदीप के पिता और उनका परिवार भी कुलदीप को यहां क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता है।

कुलदीप से जब इस बारे मे पूछा गया कि क्या उनके माता-पिता और उनकी बहनें कल उनका मैच देखने ग्रीन पार्क आयेंगी, इस पर कुलदीप ने कहा मैं जब घर में होता हूं तो क्रिकेट की बात नहीं करता हूं। अगर उनका मन होगा तो आयेंगे, नहीं हुआ तो नहीं आयेंगे। मैंने उनसे इस बारे में कुछ नही कहा है।

उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि सभी खिलाड़ियों की तरह कुलदीप के परिवार के लिये भी मैच के पास बीसीसीआई अधिकारियों को दे दिये गये और इस क्रिकेटर के परिवार के पास मैच के पास पहुंच गये हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement