Sunday, May 12, 2024
Advertisement

ICC Champions Trophy Ind vs Pak: आफ़रीदी भारत की तरफ़, कहा उसके बल्लेबाज़ उड़ा सकते हैं धज्जियां

पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि रविवार को चैम्पियंस ट्राफी में भारत के खिलाफ होने वाले दिलचस्प मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का पलड़ा भारी है।

India TV Sports Desk India TV Sports Desk
Published on: June 02, 2017 19:20 IST
shahid-afridi- India TV Hindi
shahid-afridi

लंदन: पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि रविवार को चैम्पियंस ट्राफी में भारत के खिलाफ होने वाले दिलचस्प मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का पलड़ा भारी है। 

आफ़रीदी ने आईसीसी के लिये लिखे अपने कॉलम में कहा, जुनूनी पाकिस्तानी समर्थक के तौर पर यह सामान्य ही है कि मैं चाहूंगा कि मेरी टीम किसी भी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करे, विशेषकर भारत के खिलाफ लेकिन हाल के इतिहास और भारतीय टीम की गहराई को देखकर मैच में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नज़र आता है। 

आफ़रीदी ने कहा कि पाकिस्तानी गेंदबाजों को भारत की मजबूत बल्लेबाज़ी के खिलाफ अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि कोहली की अगुवाई में भारतीयों का बल्लेबाजी लाइन अप काफी मज़बूत है जो किसी भी दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है। 

आफ़रीदी ने कहा, कोहली की शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के तौर पर काबिलियत सभी को पता है और उन्होंने वनडे प्रारूप में कुछ यादगार पारियां खेली हैं। उन्होंने कहा, मुझे 2012 एशिया कप में हमारे खिलाफ उनका शानदार शतक याद है जबकि एडिलेड में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 के मुकाबले में वह सर्वश्रेष्ठ रहा था। 

आफरीदी ने कहा, मेरे लिये कोहली को गेंदबाजी करना हमेशा ही एक चुनौती थी और पाकिस्तानी गेंदबाजों को उनके खिलाफ अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ देना होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement