Thursday, March 28, 2024
Advertisement

IND vs NZ : द्रविड़ ने लौटायी टीम इंडिया की पुरानी परंपरा, गावस्कर ने पहनायी श्रेयस को टेस्ट डेब्यू का कैप

न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस से पहले अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने उन्हें कैप प्रदान की। द्रविड़ ने गावस्कर को इस विशेष कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया था।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: November 25, 2021 11:06 IST
IND vs NZ, Rahul Dravid, Team India, Sunil Gavaskar, India vs New Zealand, cricket, sports  - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/BCCI India vs New Zealand, 1st Test Match 

Highlights

  • टेस्ट में डेब्यू करने वाले भारत के 303वें खिलाड़ी बने श्रेयस अय्यर
  • टेस्ट डेब्यू के मौके पर सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को कैप पहनायी
  • कोच राहुल द्रविड़ ने लौटायी टीम इंडिया की यह पुरानी परंपरा

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को श्रेयस अय्यर को भारत की ‘टेस्ट कैप’ प्रदान की। इस तरह से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से नये खिलाड़ियों को यह प्रतिष्ठित कैप (टोपी) दिलाने की पुरानी परंपरा फिर से जीवंत कर दी। अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी बने। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस से पहले अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने उन्हें कैप प्रदान की। द्रविड़ ने गावस्कर को इस विशेष कार्यक्रम के लिये आमंत्रित किया था। 

यह भी पढ़ें- SA A vs IND A 1st Test Day 2 : मेजबान के 509 रन के जवाब में भारत-ए ने बनाए 1 विकेट खोकर 125 रन

इससे पहले टी20 सीरीज के दौरान द्रविड़ ने हर्षल पटेल को राष्ट्रीय टीम की कैप प्रदान करने के लिये सीमित ओवरों के सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में से एक अजित अगरकर को आमंत्रित किया था। 

यह भी पढ़ें- T20 रैंकिंग में केएल राहुल ने लगाई एक पायदान की छलांग, टॉप-5 में हुए शामिल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से राष्ट्रीय कैप हासिल करने की परंपरा रही है। भारत में भी पहले ऐसी परंपरा थी लेकिन पिछले कुछ समय से कप्तान या कोई सीनियर खिलाड़ी या सहयोगी स्टॉफ का सदस्य ही डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को कैप सौंपता था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement