Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs WI: टी-20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल ने की रविचंद्रन अश्विन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज  युजवेंद्र चहल ने टी-20 क्रिकेट में रविचंद्रन के सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: December 06, 2019 23:03 IST
india vs west indies, ind vs wi, yuzvendra chahal, yuzvendra chahal cricket, r ashwin, chahal ashwin- India TV Hindi
Image Source : PTI  yuzvendra chahal

भारतीय क्रिकेट टीम स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चहल टी-20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन की बराबरी कर ली। भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चहल और अश्विन अब संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों के नाम 52-52 विकेट हैं।

चहल ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। चहल ने इस मैच में दो विकेट लिए। उन्होंने पहले शिमरन हेटमायेर को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया और फिर इसके बाद विंडीज के कप्तान केरन पोलार्ड को बोल्ड कर अश्विन की बराबरी की।

चहल ने यह दोनों विकेट आठवें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर झटके। हेटमायेर ने 41 गेंदों पर चार छक्के और दो चौकों की मदद से 56 रन बनाए। पोलार्ड ने 19 गेंदों पर चार छक्कों और एक चौके की मदद से 37 रन बनाए।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेजबान भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है।

इससे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा। भारत ने इस लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते ही चार विकेट खोकर इसले पूरा कर लिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement