Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

ENG-W v IND-W : भारतीय महिला टीम ने खत्म किया 7 साल का सूखा, 5 खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने बुधवार से काउंटी ग्राउंड में भारत के खिलाफ शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

IANS Reported by: IANS
Published on: June 16, 2021 17:15 IST
ENG-W v IND-W : भारतीय महिला...- India TV Hindi
Image Source : ENGLAND CRICKET ENG-W v IND-W : भारतीय महिला टीम ने खत्म किया 7 साल का सूखा, 5 खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू

ब्रिस्टल| इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने बुधवार से यहां काउंटी ग्राउंड में भारत के खिलाफ शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की ओर से इस मैच में पांच खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं।

इस बीच, कप्तान नाइट के लिए भी यह ऐतिहासिक लम्हा है। वह इंग्लैंड की तरफ से आज 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में कप्तानी कर रही हैं। भारत की ओर शेफाली वर्मा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर, विकेटकीपर तानिया भाटिया और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा टेस्ट में डेब्यू कर रही हैं।

इंग्लैंड की ओर से सोफिया डंकली ने भी इस मैच से टेस्ट में पदार्पण किया है। डंकली पहली अश्वेत महिला बन गई हैं जो इंग्लैंड महिला टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम करीब सात साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। टेस्ट मैच की विजेता टीम को चार अंक मिलेंगे जबकि ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 2-2 अंक मिलेंगे।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

इंग्लैंड : टैमी बोमॉन्ट, लॉरेन विनफील्ड-हिल, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोंस (विकेटकीपर), नताली स्काइवर, सोफिया डंकली, जॉर्जिया एल्विस, कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रबसोल, सोफी एकल्स्टन, केटी क्रॉस।

भारत : स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement