Sunday, May 12, 2024
Advertisement

पुरुषों ने ही नहीं भारतीय महिला क्रिकेटरों ने भी धोया द. अफ़्रीका को, मंधाना ने ठोका शतक

क्रिकेट खेल के वनडे प्रारुप में इंडिया छाया हुआ है. कोहली एंड कंपनी ने जहां बुधवार को साउथ अफ़्रीका को तीसरे मैच में 124 रन से हराया वहीं भारतीय महिला टीम ने भी महिला मेज़बान टीम को 178 रनों से शिकस्त दी.

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: February 08, 2018 8:48 IST
smriti mandhana- India TV Hindi
smriti mandhana

केप टाउन: क्रिकेट खेल के वनडे प्रारुप में इंडिया छाया हुआ है. कोहली एंड कंपनी ने जहां बुधवार को साउथ अफ़्रीका को तीसरे मैच में 124 रन से हराया वहीं भारतीय महिला टीम ने भी महिला मेज़बान टीम को 178 रनों से शिकस्त दी. इस शानदार जीत में स्मृति मंधाना का शतक शामिल है. मंधाना ने 129 गेंदों पर 135 रन बनाए जबकि पूनम यादव ने 24 रन देकर चार विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सिरीज़ में 2-0 की बढ़त ले लही है.

साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया था. भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए. मंधाना ने 14 चौकों और एक छक्के की मदद से शतक लगाया जबकि हरमनप्रीत कौर ने 55 और कृष्णामूर्ति ने 51 रन की पारी खेली. मेज़बान ने 21 अतिरिक्त रन दिए.

जवाब में मेज़बान की तरफ से ओपनर लिज़ले ली (73) ही कुछ कर पाईं वर्ना बाकी बैटिंग ढह गई. ली के अलावा मैरिज़ाने केप्प 17 रन का योगदान किया और बाकी बल्लेबाज़ 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. साउथ अफ़्रीका की टीम 30.5 ओवर में 124 के स्कोर पर ढेर हो गई.

पूनम यादव के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने एक विकेट लिया और वह वनडे में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज़ बन गईं.

तीसरा और अंतिम वनडे शनिवार को खेला जाएगा.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement