Friday, March 29, 2024
Advertisement

IPL 2021 : शनिवार को UAE के लिए रवाना होगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, कप्तान को लेकर नहीं हुआ है अभी फैसला

आईपीएल के 14वें सीजन को मई के मध्य में स्थगित कर दिया गया था और अब इसकी शुरुआत अगले महीने 19 सितंबर से हो रही है।  

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: August 19, 2021 11:53 IST
Delhi Capitals, IPL 2021, Shreyas Iyer, Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Delhi Capitals

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार को यूएई के लिए रवाना होगी। टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस पहले से ही फिटनेस कोच के साथ यूएई में मौजूद हैं। ऐसे में बांकी के अन्य खिलाड़ी अपने-अपने इंटरनेशनल दौरे को खत्म करने के बाद फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिशियल ने कहा, ''दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार सुबह यूएई के लिए उड़ान भरेगी। अभी टीम के साथ घरेलू खिलाड़ी और कुछ कोचिंग स्टाफ के सदस्य यूएई जा रहे हैं। इससे पहले वह राजधानी दिल्ली में क्वारंटीन पर हैं। वहीं यूएई पहुंचने के बाद भी इन्हें एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन में रहना होगा।''

यह भी पढ़ें- IND vs ENG : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, इन तीन खिलाड़ियों को किया बाहर

उन्होंने कहा, ''श्रेयस अय्यर पहले ही यूएई में मौजूद हैं। इसके अलावा भारत, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल दौरों को पूरा कर टीम के साथ जुड़ेंगे।''

इसके अलावा टीम की कप्तानी को लेकर भी अभी कुछ तय नहीं हो पाया है। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कहा, ''कप्तान चुनने को लेकर अभी हम असमंजस में हैं। अभी यह तय नहीं हुआ है की टीम की कप्तानी पंत या फिर अय्यर करेंगे।

यह भी पढ़ें- US Open 2021: गत चैंपियन का टूटा टाइटल डिफेंड करने का सपना, नाम लिया वापस

आपको बता दें की आईपीएल की दो टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स पहले ही यूएई पहुंच चुकी है। आईपीएल के 14वें सीजन को मई के मध्य में स्थगित कर दिया गया था और अब इसकी शुरुआत अगले महीने 19 सितंबर से हो रही है।''

आईपीएल में दूसरे चरण की शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले से होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement