Thursday, April 25, 2024
Advertisement

विंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकता है इंग्लैंड का ये घातक गेंदबाज, ओली पोप ने दिए संकेत

ओली पोप ने कहा "आर्चर नेट्स में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। काफी तेजी और सटीकता से। उनको टीम मे वापस देखना शानदार है।"

IANS Reported by: IANS
Published on: July 23, 2020 16:19 IST
Jofra Archer can play in the third Test match against West Indies Ollie Pope- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Jofra Archer can play in the third Test match against West Indies Ollie Pope

मैनचेस्टर। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने शुक्रवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले वेस्टइंडीज टीम को जोफ्रा आर्चर से आगाह किया है। आर्चर को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि उन्होंने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया था और इसी कारण वह क्वारंटीन में चले गए थे और उन पर ईसीबी ने जुर्माना भी लगाया था।

आर्चर अब टीम के साथ वापस आ चुके हैं और उनके आने से टीम के बाकी खिलाड़ी भी काफी खुश हैं। पोप ने कहा कि आर्चर नेट्स पर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

पोप ने स्काई स्पोटर्स में अपने कॉलम में लिखा है, "आर्चर नेट्स में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। काफी तेजी और सटीकता से। उनको टीम मे वापस देखना शानदार है। जोफ्रा ने जितने टेस्ट मैच खेले हैं, उतने ही लगभग मैने खेले हैं और मैं इस बात को समझ सकता हूं कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते जिस तह की नजर खिलाड़ी पर रखी जाती है वह कितनी मुश्किल होता है।"

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के सभी 6 खिलाड़ियों का IPL में खेलने का रास्ता साफ, बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

पोप ने हाल ही में आर्चर द्वारा किए गए उस खुलासे की तरफ इशारा किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने की गलती करने के बाद उनको लोग अपराधी की तरह देख रहे थे। उन्हें सोशल मीडिया पर नस्लीय टिप्पणियां भी मिलीं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement