Thursday, April 18, 2024
Advertisement

T20 WC : बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह ने माना, टीम में काफी सुधार की जरूरत

बांग्लादेश ने मंगलवार को ओमान पर शानदार जीत दर्ज की लेकिन कप्तान महमूदुल्लाह का मानना है कि टी20 विश्व कप में आगे बढ़ने के लिए उनकी टीम को काफी सुधार करने की जरूरत है। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 20, 2021 8:45 IST
T20 WC : बांग्लादेशी...- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 WC : बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह ने माना, टीम में काफी सुधार की जरूरत 

अल अमेरात। बांग्लादेश ने मंगलवार को यहां ओमान पर शानदार जीत दर्ज की लेकिन कप्तान महमूदुल्लाह का मानना है कि T20 विश्व कप में आगे बढ़ने के लिए उनकी टीम को काफी सुधार करने की जरूरत है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में सह-मेजबान ओमान को 26 रन से हराया। अपने शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करने वाली बांग्लादेश की टीम हालांकि एक बार फिर अपने स्तर के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही।

मैच के बाद पुरस्कार समारोह में  महमूदुल्लाह ने कहा, ‘‘ हमें कई क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है, लेकिन मैं इस जीत से खुश हूं। देश के लिए जीतना सबसे महत्वपूर्ण बात है और मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रशंसक खुश होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शाकिब और नईम ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें 150 रन के पार ले गये। हमें हालांकि नयी गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था और हमें उन क्षेत्रों को ठीक करने की जरूरत है जहां हमने गलती की है।’’

ओमान के कप्तान जीशान मकसूद ने कहा कि उनकी टीम को मौजूदा परिस्थितियों में 154 रनों के लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘‘यह हासिल करने योग्य लक्ष्य था। आखिरी छह ओवरों में हमने कई विकेट गंवा दिए और अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिये। हम 15-16 ओवर तक मैच में बने थे, हमें बल्लेबाजी में बेहतर होना होगा और रन बनाने होंगे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement