Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पहले ओवर में 2 चौके खाने के बाद शारदुल ठाकुर ने दिया दक्षिण अफ्रीका को मुंहतोड़ जवाब

पहले ओवर में 2 चौके खाने के बाद शारदुल ठाकुर ने दिया दक्षिण अफ्रीका को मुंहतोड़ जवाब

शारदुल ठाकुर ने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और शानदार गेंदबाजी की।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 16, 2018 21:21 IST
शारदुल ठाकुर- India TV Hindi
शारदुल ठाकुर

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए शारदुल ठाकुर को छठे वनडे में भुवनेश्वर कुमार की जगह प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया। शारदुल ने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और अपनी कहर बरपाती गेंदों से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। शारदुल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहले ही ओवर में उन्होंने दो चौके पिटवा दिए थे। हालांकि इसके बाद शारदुल ने हार नहीं मानी और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

शारदुल ने 8.5 ओवरों में 52 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए और मेजबान टीम की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। शारदुल ने दक्षिण अफ्रीका के दोनों ओपनर हाशिम आमला (10) और ऐडेन मार्कराम (24) को आउट किया। इसके बाद उन्होंने फरहान बेहरदीन (1) और फिर एंडिले फेलुकुवायो (34) के विकेट हासिल किए। शारदुल की शानदार गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को 46.5 ओवरों में सिर्फ 204 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

छठे वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को सिर्फ 204 पर रोक दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका 46.5 ओवरों में 204 का स्कोर ही बना सकी  और भारत के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज को पिच पर टिकने नहीं दिया और हर समय मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। भारत की तरफ से शारदुल ठाकुर ने 4, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह ने 2-2, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement