आईपीएल 2024 अपने आखिरी स्टेज में है। प्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। वहीं दो टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में बचे हुए तीन स्थानों के लिए 7 टीमों के बीच टक्कर है। बीते दिन यानी कि रविवार को दो मैच खेले गए। जहां चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत ने प्लेऑफ की रेस को और भी रोमांचक बना दिया है।
आईपीएल में फैंस को अपनी-अपनी फेवरेट टीम के क्वालिफिकेशन सिनेरियो जानने के लिए काफी कैलकुलेशन करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर हम आपको कहें कि आईपीएल प्लेऑफ के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीम क्वालीफाई कर सकती है तो, आप भी यह सोचेंगे कि यह होना नामुमकिन है। लेकिन एक सिनेरियो के आधार पर दोनों टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह क्वालिफिकेशन सिनेरियो क्या है और इसके लिए बचे हुए मैचों का रिजल्ट कैसा होना चाहिए।
प्लेऑफ में कैसे मिलेगी CSK और RCB को जगह
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के प्लेऑफ से पहले आईपीएल में 8 मैच बचे हुए हैं। इन आठ मैचों के आधार पर प्लेऑफ की रूप रेखा तय होगी। आईपीएल प्लेऑफ में जाने के लिए सभी टीमें जमकर मेहनत कर रही हैं। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ सिनेरियो पर एक नजर डालें तो दोनों टीमें प्लेऑफ के एक साथ क्वलीफाई कर सकती है। सीएसके और आरसीबी के बीच 18 मई को मुकाबला खेलना है। इस मैच को आरसीबी की टीम अपने नाम कर ले और मैच काफी कम अंतर से जीते। ऐसे में वह नेट रन रेट के मामले में सीएसके के आगे नहीं निकल सकेंगे। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स अपने बचे हुए मैच हार जाएं। साथ ही दिल्ली अपना मैच जो सनराइजर्स के खिलाफ खेले उसे काफी कम अंतर से जीते तो, प्लेऑफ के लिए सीएसके और आरसीबी की टीम एक साथ क्वालीफाई कर सकती हैं।
बचे हुए मैचों में ऐसे रिजल्ट जरूरी
- GT बनाम KKR - KKR जीते मैच
- DC बनाम LSG - DC जीते मैच (लेकिन काफी कम अंतर से)
- RR बनाम PBKS - RR जीते मैच
- SRH बनाम GT - GT जीते मैच
- MI बनाम LSG - MI जीते मैच
- RCB बनाम CSK - RCB जीते मैच
- SRH बनाम PBKS - PBKS जीते मैच
- RR बनाम KKR - कोई भी टीम जीते
यह भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप के लिए इस टीम का हुआ ऐलान, बड़ी टीमों के लिए हमेशा रही है सिरदर्द
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया 2 ग्रुप में जाएगी अमेरिका, आखिर क्यों होगा ऐसा?