Monday, May 13, 2024
Advertisement

सौरव गांगुली का बड़ा बयान, डे-नाईट टेस्ट खेलने के लिए मान गए हैं विराट कोहली

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले कहा था कि वे विराट कोहली से डे-नाईट टेस्ट खेलने के बारे में बातचीत करेंगे और आज उन्होंने यह बात कह दी है कि विराट कोहली इसके लिए मान गए हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 25, 2019 20:40 IST
विराट कोहली और सौरव गांगुली- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली और सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले कहा था कि वे विराट कोहली से डे-नाईट टेस्ट खेलने के बारे में बातचीत करेंगे और आज उन्होंने यह बात कह दी है कि विराट कोहली इसके लिए मान गए हैं। गांगुली ने हाल ही में बांग्लादेश के भारत दौरे से पहले विराट कोहली से बात की थी जिसमें उन्होंने विराट से डे-नाईट टेस्ट पर चर्चा की थी।

शुक्रवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर सम्मान किया। इस मौके पर गांगुली ने कहा 'हम इसपर विचार कर रहे थे और इस मुद्दे पर कुछ निर्णय लेना चाहते थे। मैं डे-नाईट टेस्ट के पक्ष में हूं और कोहली भी इसके पक्ष में है। मैंने अखबार में कई रिपोर्ट देखी है जिसमें लिखा होता है कि कोहली डे-नाईट टेस्ट के पक्ष में नहीं है, लेकिन यह झूट है।'

उन्होंने आगे कहा 'इस फॉर्मेट को आगे ले जाने की जरूरत है और डे-नाईट टेस्ट इसका जरिया है। लोग अपना काम खत्म करके अपने चैंपियन खिलाड़ियों को देखने आ सकते हैं। मुझे ये नहीं पता भारत कब डे-नाईट टेस्ट खेलेगा, लेकिन यह जरूर होगा।'

गांगुली ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम का हवाला देते हुए कहा, "ईडन गार्डन्स को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करनी है, लेकिन हम नहीं जानते कि क्या होना है। आईपीएल में यही स्टेडियम फुल रहता है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement