Friday, March 29, 2024
Advertisement

पूर्व कप्तान गांगुली की तारीफ में लक्ष्मण ने पढ़े कसीदे, बताया दिलदार क्रिकेटर

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने मंगलवार को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर बड़ा बयान दिया। लक्ष्मण ने कहा है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दिल खोलकर खेलते थे

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 02, 2020 16:22 IST
पूर्व कप्तान गांगुली...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/VVSLAXMAN281 पूर्व कप्तान गांगुली की तारीफ में लक्ष्मण ने पढ़े कसीदे, बताया दिल खोलकर खेलने वाला क्रिकेटर

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने मंगलवार को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को लेकर बड़ा बयान दिया। लक्ष्मण ने कहा है कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दिल खोलकर खेलते थे। लक्ष्मण ने लॉडर्स मैदान पर नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में गांगुली की टी-शर्ट उतारने वाली फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "अपंरपरागत और गर्व करने वाले इंसान। सौरव गांगुली दिल खोल कर खलेने वाल इंसान थे, और कई बार इसे अलग भी कर देते थे।"

बता दें, 13 जुलाई 2002 को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट शेष रहते 326 जैसे विशाल लक्ष्य को हासिल कर नेटवेस्ट ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ये उस समय भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत में से एक थी। इस जीत में मोहम्मद कैफ के नाबाद 87 रन और युवराज सिंह 62 रनों का अहम योगदान था। उन्होंने बीसीसीई के मौजूदा अध्यक्ष के बारे में आगे लिखा, "शक्तिशाली युवा खिलाड़ियों जिन्होंने आगे चलकर शानदार खेल खेला उसका श्रेय गांगुली की कप्तानी को जाता है।"

गौरतलब है कि सौरव गांगुली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है। गांगुली ने भारत की ओर से 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन और 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बीते रविवार को ऐलान किया था कि वह अगले कुछ दिनों तक उन खिलाड़ियों को याद करेंगे जिनके साथ वो खेले हैं और जिन्होंने उन पर बड़ा प्रभाव छोड़ा है। 

उन्होंने सबसे पहले अपने पूर्व साथी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिया, जिसमें सचिन के बारे में ट्वीट कर लिखा, ''मैं अपने करियर के दौरान बहुत भाग्यशाली रहा हूं, जिन्होंने अपने शानदार खेल से लगातार मुझे प्रेरित किया है। सीखने के लिए कई सबक हैं, जैसे मैंने इनसे सीखे। जिस तरह से उन्होंने खुद के करियर को संभाला, वह काबिले-तारीफ है। अगले कुछ दिनों तक मैं टीम के उन साथियों को ट्रिब्यूट दे रहा हूं, जिन्होंने मुझे बेहद प्रभावित किया।''

इसके बाद पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के सम्मान में ट्वीट किया, "हर मायने में एक बड़ा खिलाड़ी, वह सभी बाधाओं को पीछे छोड़कर आगे बड़े और हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई। वो साहस वो धैर्य जो इस फोटो में दिखाया गया है, अनिल कुंबले में सबसे ज्यादा है। कभी हार न मानना, चाहे कुछ भी हो, यही खासियत है जो कुंबले को वो क्रिकेटर बनाती है जो वो हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement